मिर्जापुरः प्रदेश भर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियों का सिलसिला जारी है. गुरुवार को जिले के जीआईसी मैदान में भी सरकार की ओर से आयोजित शादी समारोह में 488 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, जिनमें 19 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे.
वहीं इन सभी जोड़ों को सरकार की ओर से 35 हजार रुपये और अन्य सामानों का वितरण किया गया. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को सर्टिफिकेट देकर आशीर्वाद प्रदान किया.
शादी के बंधन में बंधे 488 जोड़े
जिले के राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का साक्षी बना. शादी समारोह में 488 जोड़ों की शादी 44 पंडितों और दो काजी ने कराई, जिसमें से 19 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया. वहीं 469 जोड़ों की शादी हिंदू रीति से संपन्न कराई गई. जिला प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पात्रों का चयन किया था, जिसके बाद विशाल कार्यक्रम संपन्न कराया गया.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम, गोरखपुर में 61 जोड़ों ने लिए फेरे
शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि 488 जोड़ों की शादी में 19 जुड़े मुस्लिम समुदाय के जोड़े थे. साथ ही 20 नक्सल प्रभावित इलाके के भी जोड़े शामिल हैं. इन सभी को मैरिज सर्टिफिकेट के साथ 35,000 हजार खाते में, 10 हजार रुपये का सामान, 6 हजार रुपये टेंट गाजे-बाजे में खर्च किया गया. कुल मिलाकर सरकार इस विवाह में 51,000 रुपये खर्च कर रही है.