मेरठः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एसएसपी कार्यालय के बाहर का बताया जा रहा है. एसएसपी कार्यालय (SSP Office) के पास कार की छत पर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने कार की छत और बोनट पर चढ़कर खूब डांस किया. पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में 4 युवक हरियाणवी गाने 'बेबी मेरे बड्डे पर तुम क्या दिलवाओगे' पर झूमते नजर आ रहे हैं.
लालकुर्ती थाना क्षेत्र का में एसएसपी कार्यालय के पास बने आईसीआईसीआई बैंक के बाहर 4 शराबी युवक कार पर चढ़कर उत्पात मचा रहे हैं. सीसीटीवी 11 जनवरी की रात का है. रात लगभग 12 एक बजे चार युवक कार पर चढ़कर उत्पात मचाते दिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चारों युवकों को पकड़ लिया है.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आईसीआईसीआई बैंक के बाहर 2 कार खड़ी है. एक कार पर एक युवक चढ़कर डांस करता दिख रहा है. थोड़ी देर बाद एक दूसरा युवक कार के बोनट पर चढ़ता है और नाचने लगता है. इन शराबियों को देखकर कुत्ते भी भौंक रहे थे. थोड़ी देर बाद बैंक की तरफ से 2 अन्य युवक आते हैं और कार पर नाच रहे इन युवकों पर पैसे लुटाने लगते हैं. कुछ देर बाद एक अन्य युवक कार से निकलता है और चिल्लाने लगता है. सीओ सदर बाजार का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है. जल्दी ही इसमें कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः बोलेरो कार की खिड़की खोलकर रईसजादों ने किया स्टंट, बोनट पर रखकर काटा केक, देखें VIDEO