ETV Bharat / state

बोला था पर्चा भरा तो मार दूंगा गोली, हुआ भी ऐसा - घर में घुसकर मारी गोली

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनावी रंजिश में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय मृतक अपनी पत्नी को ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पर्चा भरवा कर घर लौटा था. मृतक की मां ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने पर्चा भरने से पहले ही उनके बेटे को गोली मारने का एलान किया था.

घर में घुसकर मारी गोली.
घर में घुसकर मारी गोली.
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:56 AM IST

मेरठ: जिले के थाना इंचौली इलाके के गांव कुनकुरा में रविवार की शाम को चुनावी रंजिश में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हथियारों से लैस बदमाशों ने युवक के परिजनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने पर्चा भरने से पहले ही राहुल को गोली मारने का एलान किया था.

जानकारी देती सीओ सदर पूनम सिरोही.

चुनावी रंजिश में बीडीसी सदस्य की हत्या
मेरठ के थाना इंचौली इलाके के कुनकुरा गांव में पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. रविवार को बीडीसी सदस्य राहुल ग्राम पंचायत सदस्य के लिए लिए अपनी पत्नी का नामांकन पर्चा भरवाने गया हुआ था. घर वापस लौटने पर हथियारों से लैस पूर्व ब्लॉक प्रमुखन के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल के घर पर धावा बोल दिया और बीडीसी सदस्य राहुल को तमंचे से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान हमलावरों ने राहुल के परिजनों को भी मारा-पीटा. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

लोगों ने किया हंगामा.
लोगों ने किया हंगामा.
घर मे घुसकर मारी गोली
परिजनों के आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर राहुल को गोली मारी है. इसके अलावा घर में मौजूद सदस्यों पर भी जानलेवा हमला किया. मृतक की मां ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा भरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. आरोपियों ने हत्या करने की पहले ही धमकी दी थी और पर्चा भरते ही उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
मृतक राहुल
मृतक राहुल

इसे भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसा : 10 वाहन जले, एक ड्राइवर की जलकर मौत

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार
सीओ सदर पूनम सिरोही ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी.पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. थाना इंचौली पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार साथियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

मेरठ: जिले के थाना इंचौली इलाके के गांव कुनकुरा में रविवार की शाम को चुनावी रंजिश में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हथियारों से लैस बदमाशों ने युवक के परिजनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने पर्चा भरने से पहले ही राहुल को गोली मारने का एलान किया था.

जानकारी देती सीओ सदर पूनम सिरोही.

चुनावी रंजिश में बीडीसी सदस्य की हत्या
मेरठ के थाना इंचौली इलाके के कुनकुरा गांव में पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. रविवार को बीडीसी सदस्य राहुल ग्राम पंचायत सदस्य के लिए लिए अपनी पत्नी का नामांकन पर्चा भरवाने गया हुआ था. घर वापस लौटने पर हथियारों से लैस पूर्व ब्लॉक प्रमुखन के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल के घर पर धावा बोल दिया और बीडीसी सदस्य राहुल को तमंचे से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान हमलावरों ने राहुल के परिजनों को भी मारा-पीटा. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

लोगों ने किया हंगामा.
लोगों ने किया हंगामा.
घर मे घुसकर मारी गोली
परिजनों के आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर राहुल को गोली मारी है. इसके अलावा घर में मौजूद सदस्यों पर भी जानलेवा हमला किया. मृतक की मां ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा भरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. आरोपियों ने हत्या करने की पहले ही धमकी दी थी और पर्चा भरते ही उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
मृतक राहुल
मृतक राहुल

इसे भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसा : 10 वाहन जले, एक ड्राइवर की जलकर मौत

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार
सीओ सदर पूनम सिरोही ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी.पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. थाना इंचौली पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार साथियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.