ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, आरोपियों ने वसूली लाखों की रकम, युवक ने तंग आकर दे दी जान - होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली

यूपी के मेरठ जिले के परतापुर में होमगार्ड के बेटे ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली. युवक ने परिजनों से काॅल कर कहा कि यदि वे उससे आखिरी बार मिलना चाहते हैं तो होटल आ जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:22 PM IST

मेरठ : जिले में एक युवक ने ब्लैकमेल होने से तंग आकर होटल में आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने परिवार के लोगों को कॉल करके यह भी कहा कि वह अपनी जान देने जा रहा है. आखिरी बार मिलना चाहते हैं तो आकर मिल लें, उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.


मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उसने फोन करके घर वालों से कहा था कि उसे आखिरी बार देखना चाहते हैं तो आ जाएं, लेकिन जब तक परिजन पहुंचे वह जान दे चुका था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कुछ लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने होटल में आत्महत्या कर ली. उसके पिता होमगार्डकर्मी हैं. मौत से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वह जान इसलिए दे रहा है क्योंकि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर दो युवती और एक युवक उसे काफी समय से ब्लैकमेल करते आ रहे थे, जिससे तंग आकर मजबूरी में उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. परिजनों ने बताया कि मौत से पहले बेटे ने घर पर कॉल की थी. कहा था कि अगर वह लोग उसे आखिरी बार मिलना चाहते हों तो होटल आ जाएं. जिसके बाद परिजनों ने युवक के पास जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब परिवार के लोग होटल में पहुंचे तब तक वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुका था.

इस बारे में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि होटल में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई है. युवक ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में जन्मदिन की पार्टी कहकर कमरा बुक कराया था. कमरे में बीयर की बोतल भी मिली है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि '11 मार्च 2016 को नयागांव रामराज निवासी अरविंद और भारती नाम की महिला ने उसकी मुलाकात जेवरी गांव की रहने वाली एक युवती से कराई थी, उसमें आगे लिखा था कि उन्होंने उसकी शादी कराने के नाम पर मिलवाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अरुण और युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था. पत्र में आगे लिखा है कि उसे उसके बाद से लगातार वह लोग शादी का झांसा देते रहे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रुपये ऐंठते रहे. सुसाइड नोट में लिखा है कि बीते 6 साल में तीनों आरोपियों ने उससे करीब 3 लाख 67 हजार रुपये वसूले हैं. उसमें लिखा है कि अब वह अधिक रकम की मांग करने लगे थे, वह अब उन्हें पैसा नहीं दे सकता जिस वजह से यह कदम उठा रहा है.'

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि 'मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को भेज दिया गया है. जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसके आधार पर पुलिस अब पड़ताल करेगी.'

यह भी पढ़ें : 300 करोड़ में बनकर हुआ था तैयार, हर वर्ष 10 करोड़ का मेंटेनेंस, फिर भी जनेश्वर मिश्र पार्क यह है हाल

मेरठ : जिले में एक युवक ने ब्लैकमेल होने से तंग आकर होटल में आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने परिवार के लोगों को कॉल करके यह भी कहा कि वह अपनी जान देने जा रहा है. आखिरी बार मिलना चाहते हैं तो आकर मिल लें, उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.


मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उसने फोन करके घर वालों से कहा था कि उसे आखिरी बार देखना चाहते हैं तो आ जाएं, लेकिन जब तक परिजन पहुंचे वह जान दे चुका था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कुछ लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने होटल में आत्महत्या कर ली. उसके पिता होमगार्डकर्मी हैं. मौत से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वह जान इसलिए दे रहा है क्योंकि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर दो युवती और एक युवक उसे काफी समय से ब्लैकमेल करते आ रहे थे, जिससे तंग आकर मजबूरी में उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. परिजनों ने बताया कि मौत से पहले बेटे ने घर पर कॉल की थी. कहा था कि अगर वह लोग उसे आखिरी बार मिलना चाहते हों तो होटल आ जाएं. जिसके बाद परिजनों ने युवक के पास जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब परिवार के लोग होटल में पहुंचे तब तक वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुका था.

इस बारे में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि होटल में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई है. युवक ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में जन्मदिन की पार्टी कहकर कमरा बुक कराया था. कमरे में बीयर की बोतल भी मिली है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि '11 मार्च 2016 को नयागांव रामराज निवासी अरविंद और भारती नाम की महिला ने उसकी मुलाकात जेवरी गांव की रहने वाली एक युवती से कराई थी, उसमें आगे लिखा था कि उन्होंने उसकी शादी कराने के नाम पर मिलवाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अरुण और युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था. पत्र में आगे लिखा है कि उसे उसके बाद से लगातार वह लोग शादी का झांसा देते रहे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रुपये ऐंठते रहे. सुसाइड नोट में लिखा है कि बीते 6 साल में तीनों आरोपियों ने उससे करीब 3 लाख 67 हजार रुपये वसूले हैं. उसमें लिखा है कि अब वह अधिक रकम की मांग करने लगे थे, वह अब उन्हें पैसा नहीं दे सकता जिस वजह से यह कदम उठा रहा है.'

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि 'मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को भेज दिया गया है. जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसके आधार पर पुलिस अब पड़ताल करेगी.'

यह भी पढ़ें : 300 करोड़ में बनकर हुआ था तैयार, हर वर्ष 10 करोड़ का मेंटेनेंस, फिर भी जनेश्वर मिश्र पार्क यह है हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.