मेरठः जिले में सिरफिरे बदमाशों की करतूत के आगे एक युवक की हिम्मत और हौसला उसकी जिंदगी बचा ले गया. बाइक सवार एक युवक को हाईवे पर बदमाशों ने गोली मार दी. लेकिन युवक ने साहस का परिचय दिया और बाइक चलाकर खुद ही अस्पताल पहुंच गया. हालांकि अभी भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
दरअसल, शेरगढ़ी निवासी राजकुमार परतापुर में एक दवा फैक्ट्री में पैकिंग का काम करता है. राजकुमार ऑफिस से डयूटी करके बाइक से घर लौटते समय जुर्रानपुर फाटक के पास उसे किसी ने गोली मार दी. इस दौरान उसे लगा कि उसको कुछ बैचेनी हो रही है. उसने पीठ पर हाथ फेरा तो हाथ में खून लग गया. इसके बाद उसे यकीन हो गया कि उसे किसी ने गोली मारी है.
राजकुमार ने बताया कि 'उसने रेलवे फाटक पर मौजूद कर्मचारी से कहा कि उसे किसी ने गोली मार दी है और उसे अस्पताल जाना है. इस पर कर्मचारी ने गेट खोल दिया. इसके बाद वह तेजी से बाइक चलाकर एल ब्लाक तिराहे से आगे स्थित संतोष अस्पताल पहुंचा और बाइक खड़ी करके सीधे इमरजेंसी गया. यहां उसने बताया कि उसे किसी ने गोली मार दी है. आनन फानन में राजकुमार को भर्ती किया गया और उसका आपरेशन किया गया. इस बीच उसने अपने परिजनों को फोन करके जानकारी दे दी थी.'
राजकुमार के परिचित दोस्त भी आ गए. गोली चलने की खबर लगते ही परतापुर और मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार को गोली पीठ पर लगने के बाद अंदर घुसी हुई है. राजकुमार के घर वाले किसी भी तरह की रंजिश से इंकार कर रहे हैं. घायल के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर कई अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-देवर से संबंध होने पर पति ने ही पहली पत्नी को उतारा था मौत के घाट