ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत फूफा ने की थी 8 साल के भतीजे की हत्या

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:53 PM IST

मेरठ जिले में शराब ने नशे में धुत फूफा ने घर आए 8 साल के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं कई बार बयान बदलकर उसने परिजनों और पुलिस को गुमराह भी किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार.
मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

मेरठ: जिले में शराब ने नशे में धुत फूफा ने घर आए 8 साल के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार बयान बदलकर परिजनों और पुलिस को गुमराह भी किया था. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना जिले के जिले के रोहटा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार थाना सरूरपुर इलाके के गांव रिठाली निवासी विनोद गिरी का 8 वर्षीय बेटा वासु रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव के अपनी बुआ रेशम के घर आया हुआ था. सोमवार की शाम उसकी अचानक मौत हो गई. सूचना पर परिजन परिजन पूठखास गांव पहुंचे. रेशम के पति रविंद्र ने परिजनों को बताया कि नहाते बच्चे की मौत हो गई समय हुई है. थोड़ी ही देर बाद रविंद्र ने बताया कि मासूम सीढ़ियों से गिर गया था. मृत बच्चे के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की, तो आरोपी फूफा चकमा देकर फरार हो गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पिटाई से मौत की पुष्टि

वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि बेटे की हत्या का शक जताते हुए विनोद ने थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह किया. वहीं मंगलवार आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्चे की पिटाई और गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई है.

मेरठ: जिले में शराब ने नशे में धुत फूफा ने घर आए 8 साल के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार बयान बदलकर परिजनों और पुलिस को गुमराह भी किया था. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना जिले के जिले के रोहटा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार थाना सरूरपुर इलाके के गांव रिठाली निवासी विनोद गिरी का 8 वर्षीय बेटा वासु रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव के अपनी बुआ रेशम के घर आया हुआ था. सोमवार की शाम उसकी अचानक मौत हो गई. सूचना पर परिजन परिजन पूठखास गांव पहुंचे. रेशम के पति रविंद्र ने परिजनों को बताया कि नहाते बच्चे की मौत हो गई समय हुई है. थोड़ी ही देर बाद रविंद्र ने बताया कि मासूम सीढ़ियों से गिर गया था. मृत बच्चे के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की, तो आरोपी फूफा चकमा देकर फरार हो गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पिटाई से मौत की पुष्टि

वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि बेटे की हत्या का शक जताते हुए विनोद ने थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह किया. वहीं मंगलवार आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्चे की पिटाई और गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.