मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर से लापता इटावा निवासी केबल कारोबारी प्रदीप गुप्ता की पत्नी पूनम वृंदावन में मिल गई. सोमवार देर रात टूरिस्ट बस में यह महिला अपने परिवार के साथ हरिद्वार से मथुरा के लिए आ रही थीं. इस दौरान मेरठ के परतापुर में होटल पर उतरने के बाद महिला लापता हो गई थीं.
दरअसल, इटावा के भरथना निवासी केबल कारोबारी प्रदीप गुप्ता अपनी पत्नी पूनम और बेटी के साथ टूर पर गए थे. सोमवार रात वह टूरिस्ट बस से हरिद्वार से मथुरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बस दिल्ली रोड स्थित परतापुर में शिवा होटल के बाहर आकर रुकी. जिसके बाद पूनम कुछ देर के लिए होटल पर उतर गईं, लेकिन उसके बाद लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस की मदद ली, लेकिन मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. इस बीच मंगलवार सुबह महिला वृंदावन पहुंची. जहां उसने अपने परिवार के सदस्यों को फोन किया.
मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जैसे ही पुलिस को महिला की रहस्यमयी ढंग से गुमशुदगी की सूचना मिली तो पुलिस खोजबीन में जुट गई. महिला के परिवार ने बताया कि महिला डिप्रेशन में रहती हैं और बीते 15 साल से डिप्रेशन की दवाई भी ले रही है.
पुलिस के मुताबिक महिला बस से उतरकर वहां पास खड़े किसी ट्रक में जा बैठी थी. जिसकी पड़ताल के बाद एक ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जहां ट्रक चालक ने बताया कि महिला गाजियाबाद जिले के दुहाई में उतर गई थी. गौरतलब है कि मंगलवार को परतापुर पुलिस ने महिला को वृंदावन से बरामद कर लिया. फिलहाल महिला अपने परिवार के पास है.
इसे भी पढे़ं- लापता महिला गुजरात से बरामद, जेल से बेगुनाह होंगे रिहा