ETV Bharat / state

दिन दहाड़े गला रेतकर महिला की हत्या - कलंजरी गांव में हत्या

मेरठ जिले के थाना जानी इलाके में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की एक आंख भी फोड़ दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

woman murdered in kalanjari village
मेरठ में महिला की गला रेतकर हत्या.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:38 PM IST

मेरठ: जिले के थाना जानी इलाके के कलंजरी गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दिन निकलते ही एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई. हत्यारों ने महिला के शरीर पर न सिर्फ चाकू से दर्जनों वार किए, बल्कि उसकी आंख भी फोड़ दी और गर्दन भी काट दी. घटना के बाद जहां परिजनों में मातम का माहौल बना है, वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

घर में अकेली काम कर रही थी महिला
बता दें कि थाना जानी इलाके के कलंजरी गांव निवासी दीपक शर्मा प्राइवेट कंपनियों में रखे जाने वाले मजदूरों के लिए ठेकेदारी करता है, जिसके चलते दीपक का ज्यादातर घर से बाहर ही रहना होता है. दीपक शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी कुमुंद शर्मा और उनके दो बच्चे घर पर ही रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 8 बजे दोनों बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद कुमुंद घर पर अकेली थी. जबकि दीपक के छोटे भाई के दो बच्चे ऊपर छत पर खेल रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 9 बजे खेलते हुए बच्चे नीचे आए तो उनकी चीख निकल गई. बच्चों की चीख सुनकर दीपक के भाई और भाभी मौके पर आ गए, जहां उन्होंने कमरे में खून से लथपथ कुमुंद की लाश पड़ी देखी तो सब के पैरों तले से जमीन खिसक गई. घर मे कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

हत्यारोपी ने बेरहमी से चाकू के दर्जनों वार करके कुमुंद का कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं, चाकू की नोंक से कुमुंद की एक आंख भी फोड़ दी. गर्दन पर इतने वार किए हुए थे कि गर्दन पूरी तरह कट चुकी थी. जबकि चाकू का अगला हिस्सा गर्दन में अटका हुआ था. पकड़ने वाला हिस्सा जमीन पर गिरा था. हत्यारे ने चाकू से तब तक वार किया, जब तक वह टूट कर दो भागों में नहीं हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
दिन दहाड़े महिला की हत्या की खबर मिलते ही एसपी देहात केशव कुमार मय भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जहां पुलिस घटना को प्रेम सबंधों से जोड़ कर चल रही है, वहीं पड़ोसियों का कहना है कि वारदात से पहले कोई भीख मांगने वाला भी आया था. आशंका जताई जा रही है कि भिखारी ने ही कुमुंद की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मेरठ: जिले के थाना जानी इलाके के कलंजरी गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दिन निकलते ही एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई. हत्यारों ने महिला के शरीर पर न सिर्फ चाकू से दर्जनों वार किए, बल्कि उसकी आंख भी फोड़ दी और गर्दन भी काट दी. घटना के बाद जहां परिजनों में मातम का माहौल बना है, वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

घर में अकेली काम कर रही थी महिला
बता दें कि थाना जानी इलाके के कलंजरी गांव निवासी दीपक शर्मा प्राइवेट कंपनियों में रखे जाने वाले मजदूरों के लिए ठेकेदारी करता है, जिसके चलते दीपक का ज्यादातर घर से बाहर ही रहना होता है. दीपक शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी कुमुंद शर्मा और उनके दो बच्चे घर पर ही रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 8 बजे दोनों बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद कुमुंद घर पर अकेली थी. जबकि दीपक के छोटे भाई के दो बच्चे ऊपर छत पर खेल रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 9 बजे खेलते हुए बच्चे नीचे आए तो उनकी चीख निकल गई. बच्चों की चीख सुनकर दीपक के भाई और भाभी मौके पर आ गए, जहां उन्होंने कमरे में खून से लथपथ कुमुंद की लाश पड़ी देखी तो सब के पैरों तले से जमीन खिसक गई. घर मे कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

हत्यारोपी ने बेरहमी से चाकू के दर्जनों वार करके कुमुंद का कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं, चाकू की नोंक से कुमुंद की एक आंख भी फोड़ दी. गर्दन पर इतने वार किए हुए थे कि गर्दन पूरी तरह कट चुकी थी. जबकि चाकू का अगला हिस्सा गर्दन में अटका हुआ था. पकड़ने वाला हिस्सा जमीन पर गिरा था. हत्यारे ने चाकू से तब तक वार किया, जब तक वह टूट कर दो भागों में नहीं हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
दिन दहाड़े महिला की हत्या की खबर मिलते ही एसपी देहात केशव कुमार मय भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जहां पुलिस घटना को प्रेम सबंधों से जोड़ कर चल रही है, वहीं पड़ोसियों का कहना है कि वारदात से पहले कोई भीख मांगने वाला भी आया था. आशंका जताई जा रही है कि भिखारी ने ही कुमुंद की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.