मेरठ: जिले में असम की किशोरी को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में मिली सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने देह व्यापार कराने वाली शकीला नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह महिला असम और बंगाल से नाबालिग लड़कियों को खरीदकर दिल्ली और मेरठ लाकर देह व्यापार कराती थी.
दरअसल मेरठ की एंटी रेस्क्यू ऑपरेशन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम को सूचना मिली थी कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना निवासी शकीला नाम की महिला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और देह व्यापार का धंधा करा रही है. वह किसी किशोरी को दिल्ली से 5 दिन पहले मेरठ लेकर आई. इसके बाद एनजीओ के सदस्य ने ही शकीला से संपर्क किया. इस पर शकीला ने किशोरी के बदले 3500 रुपये की मांग की. इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मिलकर एनजीओ के सदस्यों ने आरोपी महिला को पकड़ने के लिए योजना बनाई. आरोपी महिला ने सेंट्रल मार्केट में मिलने के लिए शाम का समय तय किया. इस पर वहां महिला के लिए घेराबंदी की गई. शाम के समय किशोरी को लेकर जैसे ही शकीला वहां पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
शकीला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वह असम, बंगाल और बिहार की युवतियों और किशोरियों को दिल्ली और वेस्ट यूपी में सप्लाई करती है. आरोपी महिला से पूछताछ में पता चला है कि चार दिन पहले पूनम नाम की किशोरी को 25,000 रुपये में खरीदकर दिल्ली से लेकर मेरठ आई थी.
-राजेंद्र सिंह, सदस्य, मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन