ETV Bharat / state

युवक ने पहले महिला को और फिर खुद को गोली मारकर किया सुसाइड - मेरठ युवक और महिला की हत्या

मेरठ में एक महिला और युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते जान दे दी. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों ने पहले सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन जब वो लोग नहीं मरे तो युवक ने पहले महिला को गोली मारी और फिर खुद सुसाइड कर लिया.

पुलिस कर रही जांच
पुलिस कर रही जांच
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 4:52 PM IST

मेरठ: जिले में एक युवक और महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. गांव के पास बटोरे में एक युवक और महिला की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों ने पहले सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन जब वो लोग नहीं मरे, तो युवक ने पहले महिला को गोली मारी और फिर खुद सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दोनों के बीच थे अवैध संबंध

यह पूरी घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की है. जहां 23 साल के गुड्डू और 38 साल की गुलशन के बीच अवैध संबंध थे. परिवार वालों ने कई बार इस पर एतराज भी जताया, लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद शनिवार सुबह दोनों की गोली लगे शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिटौड़े से बरामद हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे. इसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने जब युवक का मोबाइल खंगाला तो हत्या और आत्महत्या के राज से पर्दा उठ गया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आत्महत्या से पहले युवक ने यूट्यूब पर सल्फास खाकर मरने का वीडियो देखा. इसके बाद उसने अपने भाई को दोनों के सुसाइड का वॉइस मैसेज किया और फिर सल्फास खा लिया. जब सल्फास खाकर दोनों की मौत नहीं हुई तो गुड्डू ने गुलशन को गोली मार दी और फिर खुद अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी. इससे दोनों की मौत हो गई. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम हत्या और आत्महत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में जुटी हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मेरठ: जिले में एक युवक और महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. गांव के पास बटोरे में एक युवक और महिला की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों ने पहले सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन जब वो लोग नहीं मरे, तो युवक ने पहले महिला को गोली मारी और फिर खुद सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दोनों के बीच थे अवैध संबंध

यह पूरी घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की है. जहां 23 साल के गुड्डू और 38 साल की गुलशन के बीच अवैध संबंध थे. परिवार वालों ने कई बार इस पर एतराज भी जताया, लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद शनिवार सुबह दोनों की गोली लगे शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिटौड़े से बरामद हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे. इसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने जब युवक का मोबाइल खंगाला तो हत्या और आत्महत्या के राज से पर्दा उठ गया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आत्महत्या से पहले युवक ने यूट्यूब पर सल्फास खाकर मरने का वीडियो देखा. इसके बाद उसने अपने भाई को दोनों के सुसाइड का वॉइस मैसेज किया और फिर सल्फास खा लिया. जब सल्फास खाकर दोनों की मौत नहीं हुई तो गुड्डू ने गुलशन को गोली मार दी और फिर खुद अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी. इससे दोनों की मौत हो गई. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम हत्या और आत्महत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में जुटी हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.