मेरठः जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर निवासी एक बैंक मैनेजर की पत्नी पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही थी. इसके बाद पति ने पुलिस को इस मामले की तहरीर दी. पुलिस ने विवाहिता को शुक्रवार को गुरुग्राम से बरामद कर लिया. विवाहिता ने पति संग जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र ( Police Stations in Partapur) में एक बैंक मैनेजर की पत्नी लापता हो गई थी. जिसके बाद पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस मामले में महिला के मायके वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला को छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को सप्ताह बाद गुरुग्राम से बरामद कर लिया है. पत्नी ने बताया कि पति की मारपीट से परेशान होकर अपने ब्रह्मपुरी निवासी इंजीनियर प्रेमी के साथ वह गुरुग्राम चली गई थी.
पुलिस शनिवार को महिला को थाने लेकर पहुंची. पुलिस को दिए बयान में महिला ने पति से परेशान होकर प्रेमी के साथ जाने की बात कबूल की है. महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया. परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया. परतापुर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिए गए और सीडीआर निकलवाई गई. इसके बाद महिला की लोकेशन गुरुग्राम मिली. महिला को वहां से बरामद कर लिया गया.
एसपी सिटी विनीत भटनागर (SP City Vineet Bhatnagar) का कहना है कि ब्रह्मपुरी के रहने वाले प्रेमी ने शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उसकी गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लग गई. महिला इंजीनियर के लगातार संपर्क में थी.
यह भी पढ़ें- नाली के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार