ETV Bharat / state

प्रेमी संग गुरुग्राम में मिली बैंक मैनेजर की पत्नी, पुलिस ने किया बरामद - मेरठ की खबरें

मेरठ के बैंक मैनेजर की लापता पत्नी गुरुग्राम में अपने इंजीनियर प्रेमी के साथ बरामद कर ली गई है. महिला अपने पति के साथ जाने से इनकार करती रही.

etv bharat
मेरठ के बैंक मैनेजर की लापता पत्नी गुरुग्राम में अपने इंजीनियर प्रेमी के साथ बरामद
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:11 PM IST

मेरठः जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर निवासी एक बैंक मैनेजर की पत्नी पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही थी. इसके बाद पति ने पुलिस को इस मामले की तहरीर दी. पुलिस ने विवाहिता को शुक्रवार को गुरुग्राम से बरामद कर लिया. विवाहिता ने पति संग जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र ( Police Stations in Partapur) में एक बैंक मैनेजर की पत्नी लापता हो गई थी. जिसके बाद पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस मामले में महिला के मायके वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला को छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को सप्ताह बाद गुरुग्राम से बरामद कर लिया है. पत्नी ने बताया कि पति की मारपीट से परेशान होकर अपने ब्रह्मपुरी निवासी इंजीनियर प्रेमी के साथ वह गुरुग्राम चली गई थी.

पुलिस शनिवार को महिला को थाने लेकर पहुंची. पुलिस को दिए बयान में महिला ने पति से परेशान होकर प्रेमी के साथ जाने की बात कबूल की है. महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया. परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया. परतापुर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिए गए और सीडीआर निकलवाई गई. इसके बाद महिला की लोकेशन गुरुग्राम मिली. महिला को वहां से बरामद कर लिया गया.


यह भी पढ़ें- ससुराल वालों को खिलाया नशीला पदार्थ, गहने और लाखों की नकदी लेकर प्रेमी संग लुटेरी दुल्हन फरार

एसपी सिटी विनीत भटनागर (SP City Vineet Bhatnagar) का कहना है कि ब्रह्मपुरी के रहने वाले प्रेमी ने शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उसकी गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लग गई. महिला इंजीनियर के लगातार संपर्क में थी.

यह भी पढ़ें- नाली के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार

मेरठः जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर निवासी एक बैंक मैनेजर की पत्नी पिछले एक सप्ताह से लापता चल रही थी. इसके बाद पति ने पुलिस को इस मामले की तहरीर दी. पुलिस ने विवाहिता को शुक्रवार को गुरुग्राम से बरामद कर लिया. विवाहिता ने पति संग जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र ( Police Stations in Partapur) में एक बैंक मैनेजर की पत्नी लापता हो गई थी. जिसके बाद पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस मामले में महिला के मायके वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला को छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को सप्ताह बाद गुरुग्राम से बरामद कर लिया है. पत्नी ने बताया कि पति की मारपीट से परेशान होकर अपने ब्रह्मपुरी निवासी इंजीनियर प्रेमी के साथ वह गुरुग्राम चली गई थी.

पुलिस शनिवार को महिला को थाने लेकर पहुंची. पुलिस को दिए बयान में महिला ने पति से परेशान होकर प्रेमी के साथ जाने की बात कबूल की है. महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया. परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया. परतापुर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिए गए और सीडीआर निकलवाई गई. इसके बाद महिला की लोकेशन गुरुग्राम मिली. महिला को वहां से बरामद कर लिया गया.


यह भी पढ़ें- ससुराल वालों को खिलाया नशीला पदार्थ, गहने और लाखों की नकदी लेकर प्रेमी संग लुटेरी दुल्हन फरार

एसपी सिटी विनीत भटनागर (SP City Vineet Bhatnagar) का कहना है कि ब्रह्मपुरी के रहने वाले प्रेमी ने शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उसकी गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लग गई. महिला इंजीनियर के लगातार संपर्क में थी.

यह भी पढ़ें- नाली के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.