ETV Bharat / state

वाटर एटीएम लगाने में एक करोड़ से अधिक खर्च, फिर भी नहीं मिलता एक बूंद पानी

मेरठ कैंट बोर्ड ने लोगों की सहूलियत के लिए छावनी इलाके में कई वाटर एटीएम लगाए थे. ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला कि करीब सवा करोड़ रुपये खर्च कर लगाए गए वाटर एटीएम में एक बूंद पानी नहीं है. इतना ही सभी वॉटर एटीएम कबाड़ के रूप में तब्दील होने लगे हैं. पढ़िए ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट.

etv bharat
वाटर एटीएम
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 8:44 PM IST

मेरठ: लोगों की सहूलियत के लिए मेरठ कैंट बोर्ड ने छावनी इलाके में सार्वजनिक जगहों पर कुल 21 वाटर एटीएम लगाए थे. इन वाटर एटीएम को लगाने में करीब सवा करोड़ रुपयों का खर्च आया था. इतनी रकम खर्च किए जाने के बाद भी मेरठ कैंट बोर्ड इन वाटर एटीएम का रख-रखाव करने में सक्षम नहीं है. इसके चलते इन वाटर एटीएम में एक बूंद पानी नहीं है. इतना ही नहीं सभी वॉटर एटीएम कबाड़ की शक्ल में तब्दील हो चुके हैं.

बता दें कि मेरठ छावनी इलाके में 8 वार्ड हैं. करीब पांच साल पहले इन सभी वार्डों में कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से लोगों के लिए शीतल पेयजल के इंतजाम में वाटर एटीएम लगाए गए थे. ये वाटर एटीएम डिपो रोड चौराहा, लालकुर्ती थाना, बेगमपुल, लालकुर्ती घोसी मोहल्ला, सदर शिव चौक, दास मोटर्स, गांधी बाग, रजबन, बाबा औघड़नाथ मंदिर के पास समेत कुल 21 जगहों पर लगे थे. इन वाटर एटीएम के जरिए केवल 1 रुपये में 1 लीटर ठंडा पानी लिया जा सकता था.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

इसी तरह अलग-अलग मात्रा में पानी लेने के लिए अलग-अलग निर्धारित धनराशि चुकानी होती है. इसके लिए स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा लागू की गई थी. कैंट बोर्ड ऑफिस में कार्ड रिचार्ज करवाकर कार्ड के जरिए पानी लेने की व्यवस्था थी. लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में पाया गया कि अब ये वाटर एटीएम कबाड़ हो चुके हैं और अब इनमें पानी उपलब्ध नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तपती गर्मी में कैंट एरिया से निकलते समय कहीं भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है. वो कहते हैं कि वाटर एटीएम लगाने के बाद कुछ दिन तक वाटर एटीएम ठीक चले, बाद में सब कुछ बंद हो गया. लालकुर्ती के रहने वाले युवक विक्रांत ने बताया कि कैंट एरिया में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का दावा सिर्फ हवा हवाई है. यहां वाटर एटीएम ही नहीं, पानी का कोई इंतजाम नहीं है.

etv bharat
कैंट इलाके में लगे वाटर एटीएम

कैंट निवासी शुभम का कहना है कि पानी की किल्लत है. स्थानीय लोगों के साथ राहगीर भी परेशान हैं. आमआदमी को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई सुध नहीं लेता, सिर्फ कागजों में कार्रवाई होती है.

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बचे हुए काम को 10 दिन में पूरा करें : योगी आदित्यनाथ

मामले में ईटीवी भारत ने मेरठ कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार से बातचीत की. सीईओ ज्योति कुमार का कहना है कि वो अभी नए आए हैं, लेकिन उनके संज्ञान में यह मामला है. उन्होंने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराकर यह सुविधा फिर से दुरुस्त कराई जाएगी. इसके अलावा अब कैंट बोर्ड निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने की प्लानिंग कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: लोगों की सहूलियत के लिए मेरठ कैंट बोर्ड ने छावनी इलाके में सार्वजनिक जगहों पर कुल 21 वाटर एटीएम लगाए थे. इन वाटर एटीएम को लगाने में करीब सवा करोड़ रुपयों का खर्च आया था. इतनी रकम खर्च किए जाने के बाद भी मेरठ कैंट बोर्ड इन वाटर एटीएम का रख-रखाव करने में सक्षम नहीं है. इसके चलते इन वाटर एटीएम में एक बूंद पानी नहीं है. इतना ही नहीं सभी वॉटर एटीएम कबाड़ की शक्ल में तब्दील हो चुके हैं.

बता दें कि मेरठ छावनी इलाके में 8 वार्ड हैं. करीब पांच साल पहले इन सभी वार्डों में कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से लोगों के लिए शीतल पेयजल के इंतजाम में वाटर एटीएम लगाए गए थे. ये वाटर एटीएम डिपो रोड चौराहा, लालकुर्ती थाना, बेगमपुल, लालकुर्ती घोसी मोहल्ला, सदर शिव चौक, दास मोटर्स, गांधी बाग, रजबन, बाबा औघड़नाथ मंदिर के पास समेत कुल 21 जगहों पर लगे थे. इन वाटर एटीएम के जरिए केवल 1 रुपये में 1 लीटर ठंडा पानी लिया जा सकता था.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

इसी तरह अलग-अलग मात्रा में पानी लेने के लिए अलग-अलग निर्धारित धनराशि चुकानी होती है. इसके लिए स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा लागू की गई थी. कैंट बोर्ड ऑफिस में कार्ड रिचार्ज करवाकर कार्ड के जरिए पानी लेने की व्यवस्था थी. लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में पाया गया कि अब ये वाटर एटीएम कबाड़ हो चुके हैं और अब इनमें पानी उपलब्ध नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तपती गर्मी में कैंट एरिया से निकलते समय कहीं भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है. वो कहते हैं कि वाटर एटीएम लगाने के बाद कुछ दिन तक वाटर एटीएम ठीक चले, बाद में सब कुछ बंद हो गया. लालकुर्ती के रहने वाले युवक विक्रांत ने बताया कि कैंट एरिया में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का दावा सिर्फ हवा हवाई है. यहां वाटर एटीएम ही नहीं, पानी का कोई इंतजाम नहीं है.

etv bharat
कैंट इलाके में लगे वाटर एटीएम

कैंट निवासी शुभम का कहना है कि पानी की किल्लत है. स्थानीय लोगों के साथ राहगीर भी परेशान हैं. आमआदमी को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई सुध नहीं लेता, सिर्फ कागजों में कार्रवाई होती है.

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बचे हुए काम को 10 दिन में पूरा करें : योगी आदित्यनाथ

मामले में ईटीवी भारत ने मेरठ कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार से बातचीत की. सीईओ ज्योति कुमार का कहना है कि वो अभी नए आए हैं, लेकिन उनके संज्ञान में यह मामला है. उन्होंने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराकर यह सुविधा फिर से दुरुस्त कराई जाएगी. इसके अलावा अब कैंट बोर्ड निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने की प्लानिंग कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 22, 2022, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.