मेरठ: सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया था. संगीत सोम के खिलाफ आचार संहिता की धारा 188 के तहत थाना सरधना में दो केस दर्ज किये गये थे. केस दर्ज होने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा. आरोप है कि भाजपा विधायक संगीत सोम कोर्ट में अपनी तारीख पर उपस्थित नहीं हुए. तीन साल पहले दर्ज हुए इस मामले में कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया.
सरकारी अधिवक्ता सिराजुददीन ने बताया कि आचार संहिता के मामले में दो केस थाना सरधना में संगीत सोम के खिलाफ दर्ज हुए थे. कोर्ट ने उन्हें कई बार नोटिस जारी किये लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. अब कोर्ट ने भाजपा विधायक संगीत सोम को जमानती वारंट जारी किया है.