मेरठ: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गुरुवार को मेरठ कमिश्नरी चौक पर इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल का कहना है कि, पिछले कुछ समय से देश में जिहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है. योजनापूर्वक हिंदुओं पर हमले किये जा रहे हैं. वर्ष प्रतिपदा और श्रीराम जन्मोत्सव पर देशभर में शोभा यात्राओं में पथराव और हमले हुए. कई स्थानों पर कर्फ्यू तक लगाना पड़ा. हिजाब विवाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़े-जिहादी नेतृत्व मुस्लिम समुदाय को हिंसक मार्ग पर ले जाने से बाज आए : विहिप
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान के विरोध में दो शुक्रवार से नमाज के बाद हिंदुओं पर हमले किये जा रहे हैं. प्रतिष्ठानों को तोड़ा जा रहा है. आगजनी की जा रही है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि, नमाज के बाद धरना प्रदर्शन करने वालों और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप