मेरठ: जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र (Partapur Police Station Area) में एक सप्ताह के अंदर तीन जगह गोकशी होने से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं (Vishwa Hindu Parishad activists) ने जमकर हंगामा किया. दरअसल मंगलवार सुबह मोहद्दीनपुर छज्जुपुर मार्ग पर ईकला गांव (Ekala village on Mohddinpur Chhajjupur road) के जंगल में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि रविवार देर रात कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तीन से चार गाय को वहां काट डाला और गाय के अवशेष वहीं छोड़ गए. जब जानकारी परतापुर पुलिस को लगी तो पुलिस ने चुपचाप पास के ही जंगल में सभी गाय के अवशेष दबा दिए और ना उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया ना ही किसी पर मुकदमा दर्ज किया.
उन्होंने कहा कि जब इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के सह प्रचारक प्रमुख मेरठ अंकित गोयल को लगी तो वह मंगलवार सुबह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और जहां गाय के अन्य अवशेष को देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कहा कि पुलिस की लापरवाही से हर रोज परतापुर क्षेत्र में गोकशी को अंजाम दिला रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पुलिस का सिरदर्द बनी बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और 5 साल के बच्चे के कत्ल की गुत्थी
वहीं, नारेबाजी के साथ हंगामा को बढ़ता देख मौके पर परतापुर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को जल्द ही मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे में गोकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर 48 घंटे में परतापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह थाने पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.