ETV Bharat / state

मेरठः वर्चुअल सभा का आयोजन, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना रहे मौजूद - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें के बारे में लोगों को बताया.

virtual meeting organized.
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना.
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:53 PM IST

मेरठः बुधवार को जनपद में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मौजूद रहे. इस दौरान सतीश महाना ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. वहीं कोरोना से बचाव के लिए स्वंय जागरूक रहने और जनता को भी जागरूक करने की अपील की.

जरूरतमंदों की मदद करने पर जताया आभार
वर्चुअल सभा में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से प्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों की सेवा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि गैर भाजपा सरकार जाति धर्म की राजनीति करती रही हैं. पीएम मोदी ने सदैव 130 करोड़ भारतवासियों की सेवा करने की बात कही हैं.

योगी सरकार ने दी प्रवासी मजदूरों को राहत
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने भी बहुत बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों को राहत देने का कार्य किया हैं. पूरे देश में यूपी इस मामले में दूसरों से बेहतर हैं. वहीं योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था और उनके खान-पान की व्यवस्था अच्छे ढंग से की है.

विपक्षी को मंदिर निर्माण शुरू होने से भी परेशानी
राम मंदिर के विषय पर बोलते हुए सतीश महाना ने कहा कि पहले विपक्षी लोग भाजपा से मंदिर निर्माण की तारीख पूछते थे, लेकिन अब जब मंदिर निर्माण शुरू हो गया है तो फिर भी उन्हें परेशानी है. ऐसे ही जब तक देश से 370 नहीं हटा तब तक यह लोग कहते रहे कि 370 हटाओ और अब जब 370 हटाया गया तो इन्होंने इसका भी विरोध किया.

कार्यकर्ता करे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा की कोरोना महामारी के इस दौर में पूरी सावधानी बरतनी होगी. सभी कार्यकर्ताओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. वहीं सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहायता करनी होगी.

मेरठः बुधवार को जनपद में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मौजूद रहे. इस दौरान सतीश महाना ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. वहीं कोरोना से बचाव के लिए स्वंय जागरूक रहने और जनता को भी जागरूक करने की अपील की.

जरूरतमंदों की मदद करने पर जताया आभार
वर्चुअल सभा में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से प्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों की सेवा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि गैर भाजपा सरकार जाति धर्म की राजनीति करती रही हैं. पीएम मोदी ने सदैव 130 करोड़ भारतवासियों की सेवा करने की बात कही हैं.

योगी सरकार ने दी प्रवासी मजदूरों को राहत
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने भी बहुत बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों को राहत देने का कार्य किया हैं. पूरे देश में यूपी इस मामले में दूसरों से बेहतर हैं. वहीं योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था और उनके खान-पान की व्यवस्था अच्छे ढंग से की है.

विपक्षी को मंदिर निर्माण शुरू होने से भी परेशानी
राम मंदिर के विषय पर बोलते हुए सतीश महाना ने कहा कि पहले विपक्षी लोग भाजपा से मंदिर निर्माण की तारीख पूछते थे, लेकिन अब जब मंदिर निर्माण शुरू हो गया है तो फिर भी उन्हें परेशानी है. ऐसे ही जब तक देश से 370 नहीं हटा तब तक यह लोग कहते रहे कि 370 हटाओ और अब जब 370 हटाया गया तो इन्होंने इसका भी विरोध किया.

कार्यकर्ता करे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा की कोरोना महामारी के इस दौर में पूरी सावधानी बरतनी होगी. सभी कार्यकर्ताओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. वहीं सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहायता करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.