मेरठः जिले एक भाजपा महिला नेता ने पार्टी के नेता पर निकाय चुनाव 2023 का टिकट दिलाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला नेता ने उसका अश्लील वीडियो बनाने की भी बात कही है. हालांकि महिला को टिकट नहीं मिला तो उसने निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गई थी. अब उसका अश्लील वीडियो वायरल हुआ तो महिला नेता ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
मेरठ में सोशल मीडिया पर भाजपा की महिला नेता का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप भाजपा पार्षद रवीन्द्र नागर पर लगा है. 32 वर्षीय भाजपा महिला नेता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि मेरठ के सोमदत्त विहार निवासी रवीन्द्र नागर ने उसका फर्जी अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. उसे बदनाम करने की नीयत से एक फर्जी आईडी से भाजपा पार्षद ने अश्लील वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया. महिला का कहना है कि उसके पास भी वीडियो वायरल होकर आया था, जिसके बाद वह इस मामले में इंसाफ मांग रही है.
महिला नेता की शिकायत के बाद अब मेरठ पुलिस की तरफ से भी इस बारे में चेतावनी दी गई है कि अगर इस वीडियो को कोई भी वायरल करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि महिला ने वीडियो की जानकारी होते ही थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पार्षद रवीन्द्र नागर और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. फिलहाल इस पूरे मामले से भाजपा में घमासान है. लेकिन, सभी नेता चुप्पी साधे हुए हैं.
पढ़ेंः वरिष्ठ अधिवक्ता का अश्लील वीडियो वायरल, मेरठ बार एसोसिएशन ने रद्द की सदस्यता