मेरठ: शहरों जैसी सुविधायें ग्रामों में उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना शुरू की है. इस योजना को परवान चढ़ाने के लिये अधिकारी कड़ी मशक्कत में जुट गये हैं. शनिवार को कलेक्ट्रेट पर दिल्ली से आई स्पेशल टीम ने अधिकारियों को क्षेत्र में विकास के लिये टिप्स दिये.
इसे भी पढ़ें :- मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
गांवों के विकास का कार्य शुरू:
शनिवार को जिले के कलेक्ट्रेट पर दिल्ली से एक स्पेशल टीम आई. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण से लेकर स्कूलों और ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्य पर जानकारी भी जुटाई. जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद ने बताया कि योजना के तहत जिले के 20 गांवों का चयन हुआ है.
सभी गांवों के लिए 20-20 लाख का अनुदान मिला है. गांवों में नाली खड़ंजा से लेकर साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं तक को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.