मेरठ: जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो कैंपस के अंदर ही बनाई गई है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र कार में बैठकर पिस्टल के साथ टशन दिखाकर टिकटॉक वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: कार में बैठे छात्र नेताओं का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो वायरल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कैंपस के अंदर ही बनाई गई है. गाड़ी का नंबर भी पूरा नहीं है. कैंपस के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी इस मामले में जानकारी ली जा रही है.