ETV Bharat / state

मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उत्तरप्रदेश के आबकारी मंत्री रामनेश अग्निहोत्री शनिवार को मेरठ पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मेरठ पहुंचे आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:03 PM IST

मेरठ: प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के अलावा दूसरे राज्यों की शराब की तस्करी को पूरी तरह रोकना प्राथमिकता में शामिल है.

जानकारी देते आबकारी मंत्री.

इसे भी पढ़ें :- मेरठ: मुजफ्फरनगर जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक:
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई तो उसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी.

पुलिस प्रशासन से समन्वय के साथ करें काम:
समीपवर्ती जिलों और बार्डर के जिलों के अधिकारी भी सतर्क होकर कार्य करें. किसी भी स्थिति में हरियाणा की शराब सप्लाई और कच्ची शराब का उत्पादन उत्तर प्रदेश में नहीं होना चाहिए. विभागीय अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने और पुलिस प्रशासन से बेहतर समन्वय कायम करते हुए दूसरे प्रदेशों की अवैध शराब की तस्करी को रोका जाना चाहिये.

राजस्व बढ़ाना और अवैध शराब की तस्करी रोकना लक्ष्य:
विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाना है और नकली और दूसरे प्रदेशों से आने वाली तस्करी की शराब को रोकना है. इसके लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की है.

मेरठ: प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के अलावा दूसरे राज्यों की शराब की तस्करी को पूरी तरह रोकना प्राथमिकता में शामिल है.

जानकारी देते आबकारी मंत्री.

इसे भी पढ़ें :- मेरठ: मुजफ्फरनगर जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक:
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई तो उसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी.

पुलिस प्रशासन से समन्वय के साथ करें काम:
समीपवर्ती जिलों और बार्डर के जिलों के अधिकारी भी सतर्क होकर कार्य करें. किसी भी स्थिति में हरियाणा की शराब सप्लाई और कच्ची शराब का उत्पादन उत्तर प्रदेश में नहीं होना चाहिए. विभागीय अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने और पुलिस प्रशासन से बेहतर समन्वय कायम करते हुए दूसरे प्रदेशों की अवैध शराब की तस्करी को रोका जाना चाहिये.

राजस्व बढ़ाना और अवैध शराब की तस्करी रोकना लक्ष्य:
विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाना है और नकली और दूसरे प्रदेशों से आने वाली तस्करी की शराब को रोकना है. इसके लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की है.

Intro:मेरठ: आबकारी मंत्री बोले प्रदेश में नहीं बिकने दी जाएगी अवैध शराब
मेरठ। प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मेरठ जिले में आए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के अलावा दूसरे राज्यों की शराब की तस्करी को पूरी तरह रोकना प्राथमिकता में शामिल है। जिस जिले का जो लक्ष्य है उसे पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिये जाएंगे।

Body:विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उनकी मंत्री बनने के बाद यह मेरठ जिले में पहली बैठक थी। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। अधिकारियों से कहा कि यदि कहीं भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई तो उसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी।

पुलिस प्रशासन से समन्वय के साथ करे काम
मंडलीय समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पूरी सतर्कता के साथ काम करें। समीपवर्ती जिलों व बार्डर के जिलों के अधिकारियों को भी सर्तक होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में हरियाणा की शराब सप्लाई व कच्ची शराब का उत्पादन उत्तर प्रदेश में नहीं होना चाहिए। आबकारी मंत्री ने कहा कि यदि कच्ची शराब से किसी की मौत होती है तो उसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। विभागीय अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने और पुलिस प्रशासन से बेहतर समन्वय कायम करते हुए दूसरे प्रदेशों की अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए कहा।

राजस्व बढ़ाना और अवैध शराब की तस्करी रोकना लक्ष्य
इस दौरान आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाना है। नकली और दूसरे प्रदेशों से आने वाली तस्करी की शराब को रोकना है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध शराब कहीं बेची जाती मिली तो वहां के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की है।

Conclusion:दी जाएगी कड़ी सजा
मंत्री ने कहा कि नकली शराब की तस्करी करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इस दौरान आबकारी अधिकारियों ने मेरठ जनपद की राजस्व वसूली की जानकारी दी। आबकारी अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि पिछले दिनों कितनी नकली और दूसरे प्रदेशों की शराब पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में तस्करी की शराब प्रदेश में और मेरठ मंडल में न बिकने पाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तस्करी करने वालों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी जाए। जरा भी कहीं कोई तस्कर ऐसा काम करता पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्य से सख्त कार्रवाई की जाए।

बाइट— रामनरेश अग्निहोत्री, आबकारी मंत्री

अजय चौहान
9897799794

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.