मेरठः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. पश्चिमी यूपी की सबसे अधिक चर्चाओं में है मेरठ सरधना विधानसभा (Meerut Sardhana Assembly). जहां तीसरी बार समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान मुकाबले को लेकर तैयार हैं. सरधना से बीजेपी के प्रत्याशी फिर से संगीत सोम हैं. वहीं सपा रालोद गठबंधन के साझा प्रत्याशी अतुल प्रधान फिर एक बार यहां से अपनी दावेदारी रख रहे हैं.
ईटीवी भारत ने सपा नेता अतुल प्रधान से एक्सक्लुसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता क्षेत्र के विधायक की रिपोर्ट कार्ड से कतई संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि वो तीसरी बार इस विधानसभा से मैदान में है. अबकी बार सपा-रालोद गठबंधन से सरधना में ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में बीजेपी को पटखनी मिलेगी. अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) के बेहद खासम खास में गिने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए AIMIM की तीसरी सूची जारी, सात प्रत्याशियों का एलान
अतुल प्रधान का आरोप है कि सरधना विधायक संगीत सोम ने अवैध कब्जे किए हैं. उन्होंने बीजेपी फायरब्रांड नेता संगीत सोम पर और भी आरोप लगाए. ईटीवी भारत ने उनसे जाना कि आखिर कैसे वो सरधना से कामयाब नहीं हो पाते तो उन्होंने इसका भी जवाब दिया. सपा नेता अतुल प्रधान का कहना है कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी.
प्रधान ने आगे कहा कि इस बार सरधना की जनता ने मन बना लिया है कि गठबंधन की सरकार बनानी है. उन्होंने दावा कियी सरधना में इस बार बदलाव की बयार है. अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार तोड़ने का ही काम करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप