मेरठ: विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक है. इसको लेकर सत्ता पक्ष जोरशोर से तैयारियों में जुट गया है. इसी को लेकर ETV BHARAT ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद मंजूर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि यूपी में कभी गाड़ी पलट कर तो कभी गाड़ी चढ़ाकर जानें ली जा रही हैं, भारतीय जनता पार्टी हिटलर की नीतियों में यकीन रखती हैं. बकौल पूर्व मंत्री वर्तमान सरकार ग्राम विकास के लिए कोई योजना नहीं ला पाई. गांवों में अब सरकार की नीतियों से ग्रामीण बेहद नाराज हैं. बीजेपी को उखाड़ने को जनता ने गठबन्धन कर लिया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की गिनती समावादी पार्टी के मजबूत नेताओं में होती है. शाहिद मंजूर मेरठ की किठौर विधानसभा से कई बार विधायक रहे हैं. पूर्व में उनके पिता भी कई बार विधायक रहे हैं. हालांकि 2017 में शाहिद चुनाव हार गए थे. बीजेपी के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने उन्हें पटखनी दी थी.
पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का कहना है कि उनका परिवार सेकुलर विचारधारा से पीढ़ियों से जुड़ा है. ओवैसी के यूपी में सक्रिय होने पर पूर्व मंत्री शाहिद कहते हैं पूर्व में भी अलग-अलग नाम से पार्टियां बनाई जाती रही हैं. ओवैसी भी अपने दल को मजबूत कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं देखा जा सकता है कि वो सिर्फ उन 100 सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं, जहां मुस्लिम तबके की आबादी अधिक है. शाहिद कहते हैं कि ओवैसी के इस निर्णय से किसको फायदा होना है ये तो सभी जान रहे हैं, उनका इशारा बीजेपी की तरफ है.
पूर्व मंत्री कहते हैं कि बीजेपी की सरकार ने ऐसा कोई काम अपने अब तक के कार्यकाल में ग्राम विकास को लेकर नहीं किया, जिसको लेकर ग्रामीण सरकार से खुश हों. साथ ही उनका ये भी आरोप है कि सपा के शासनकाल में जो कार्य शुरू किए गए, अधिकतर तो उन्हीं को अपने नाम करने व फीता काटने में बीजेपी सरकार रही है.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: खास मुलाकात में बोले भाजपा विधायक, तकनीकी शिक्षा के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाऊंगा
पूर्व मंत्री का कहना है कि अखिलेश के विकास के मॉडल को सभी ने सराहा था, जबकि भाजपा के समय में बने मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर गड्ढे दिखने लगे हैं, सड़क धंस गई है जो कि भाजपा सरकार विकास की पोल खोल रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कभी गाड़ी पलटी जा रही कभी गाड़ी चढ़ाई जा रही, तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए वो कहते हैं कि एक झूठ को सौ बार बोलने के हिटलर के फार्मूले पर बीजेपी चल रही है. जनता सबका हिसाब ले लेगी.
बकौल शाहीद मंजूर जो हॉस्पिटल सपा शासनकाल में बनवाए गए, उनमें आज तक स्टॉफ की नियुक्ति तक ये सरकार नहीं कर पाई. वर्तमान सरकार एक वार्ड बॉय तक अस्पतालों में नहीं रख पाई. जहां MRI मशीन या अन्य उपक्रम उनकी सरकार में मेडिकल कॉलेज व अन्य अन्य अस्पतालों में उपलब्ध कराए, वहां भाजपा सरकार एक टेक्नीशियन तक की व्यवस्था नहीं कर पाई. सपा नेता का कहना है कि उस बार जनता भाजपा को सबक सिखा देगी. पूर्व मंत्री का कहना है कि यह सरकार हिटलर के नक्शे कदम पर चल रही है.