मेरठ: पिता की मौत के बाद बुआ की ओर से दो बहनों को जमीन के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है. थाना बहसूमा क्षेत्र के सैफपुर की रहने वाली श्रीतिका नाम की युवती अपनी छोटी बहन के साथ शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. आरोप लगाया कि उनके पिता लाल सिंह की मौत के बाद उनकी संपत्ति पर उनकी मां के नाम की जगह उनकी दादी का नाम दर्ज हो गया. बुआ तारावती दोनों बहनों की मां से 10 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. मां ने इसका विरोध किया तो बुआ ने पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. उत्पीड़न के चलते मां का 13 नवम्बर को निधन हो गया.
एसएसपी कार्यालय पहुंची दोनों बहनों ने अपनी बुआ पर आरोप लगाया कि उनके पिता लाल सिंह किशन की मृत्यु के बाद उनकी कृषि भूमि और मकान पर मां के नाम की बजाय दादी बबली का नाम दर्ज हो गया था. इसके चलते बुआ उनके पिता की जमीन कब्जाने की फिराग में लग गई. दोनों बहनों का आरोप है कि बुआ की प्रताड़ना के चलते उनकी माता का 13 नबम्बर को निधन हो गया. अब बुआ और उनके फूफा दोनों बहनों को घर और जमीन से निकाल देना चाहता है. जिसको लेकर दोनों बहनों ने न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़े-जमीन के विवाद में पीएसी जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल
श्रीतिका और उसकी छोटी बहन का आरोप है कि बुआ तारावती और उसके पति मोहन लाल अपने बेटे जीतू के साथ उनके घर में रखी अलमारी से जमीन के सारे कागजात और पैसे निकाल कर साथ ले जा रहे थे. पीड़ित दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी दी गई. घर में रखी कुछ नकदी लेकर वह घर से चले गये. जिसके बाद पीड़ित दोनों बहनों ने इसकी रिपोर्ट थाना बहसूमा में दर्ज कराई, लेकिन, थाने में कोई सुनवाई नही हुई और दोनों बहनों को वापस घर भेजा गया. कार्रवाई न होने पर पीड़ित दोनों बहनें एसएसपी मेरठ से मिली और न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने दोनों बहनों के हौसले को देखते हुए थाने को इस मामले की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़े-Land Dispute In Bahraich : जमीन विवाद में दो पक्षों में तलवारबाजी और आगजनी, दो घायल