ETV Bharat / state

Meerut Police News : 24 घंटे में दूसरी बार पुलिस ने दबोचा, पुलिस को चकमा देकर हुए थे फरार

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:41 PM IST

मेरठ में दो शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दूसरी बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
मेरठ पुलिस

मेरठः पुलिस कस्टडी से फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ के बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दोपहर से पुलिस चुप्पी साधे थी. वहीं अब पुलिस का दावा है कि उन बदमाशों के साथी उन्हें पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए थे. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को अब पुलिस की गोली भी पड़ गई है.

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के फरार होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुल 4 टीमों का गठन किया गया था, तभी से लगातार जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. साथ ही पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इसी क्रम में नगर क्षेत्र की क्राइम ब्रांच और थाना टीपी नगर थाना पुलिस द्वारा आरएएफ कट के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखने पर उसको रोकने का इशारा किया गया. इसके बाद बाइक सवार द्वारा अचानक बाइक की स्पीड बढ़ा दी गई.

एसपी सिटी ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में पहचाना गया तो पाया गया कि ये वही बदमाश हैं, जो आज मेडिकल कराते समय फरार हो गए थे. इनके भागने की सूचना आगे थाना परतापुर पुलिस को दी गई. इसके बाद परतापुर थाना पुलिस द्वारा तत्परता से काशी टोल प्लाजा के आगे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई, तभी बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया और पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.

इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर तत्काल उपचार के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल भेजा गया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से एक-एक तंमचा 315 बोर मय कारतूस व एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

पुलिस को चकमा देकर हुए थे फरार
शहर की टीपीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को लूट के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. वहीं, शातिर लुटेरे शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस की अच्छी-खासी किरकिरी भी हो गई है.

दरअसल, पुलिसकर्मी पकड़े गए आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे. पुलिसकर्मी उन्हें टेम्पो में बिठाकर मेडिकल के लिए लेकर गए थे, तभी अचानक दोनों शातिर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए. इस बारे में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने थाने पर अफसरों को सूचित किया महकमें में हड़कंप मच गया. बदमाशों के फरार होने के बाद से लगातार पुलिस का सूचनातंत्र अब दोनों की धरपकड़ के लिए भागदौड़ कर रहा है.

काबिलेगौर है कि जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक से तीन फरवरी को लूट की वारदात को दोनों शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार थे. शुक्रवार देर रात मेरठ पुलिस की तरफ से मीडिया से जानकारी साझा करते हुए अवगत कराया गया था कि उक्त लूट का खुलासा कर दिया है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है.

एसपी सिटी ने पीयूष सिंह ने बताया था कि लूट करने वाले नसीमुद्दीन और विजय नाम के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने 3 फरवरी को जैन शिकंजी आउटलेट के मालिक से लूट की थी. उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस उसी दिन से इन लुटेरों की तलाश कर रही थी. इस गुडवर्क के लिए सर्विलांस टीम और टीपीनगर थाना पुलिस की पीठ भी थपथपाई गयी थी. पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद साझा किया था, लेकिन अब दोनों के फरार हो जाने से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.

पढ़ेंः Mathura News: दबंगों ने बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video viral

मेरठः पुलिस कस्टडी से फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ के बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दोपहर से पुलिस चुप्पी साधे थी. वहीं अब पुलिस का दावा है कि उन बदमाशों के साथी उन्हें पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गए थे. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को अब पुलिस की गोली भी पड़ गई है.

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के फरार होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुल 4 टीमों का गठन किया गया था, तभी से लगातार जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. साथ ही पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इसी क्रम में नगर क्षेत्र की क्राइम ब्रांच और थाना टीपी नगर थाना पुलिस द्वारा आरएएफ कट के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखने पर उसको रोकने का इशारा किया गया. इसके बाद बाइक सवार द्वारा अचानक बाइक की स्पीड बढ़ा दी गई.

एसपी सिटी ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में पहचाना गया तो पाया गया कि ये वही बदमाश हैं, जो आज मेडिकल कराते समय फरार हो गए थे. इनके भागने की सूचना आगे थाना परतापुर पुलिस को दी गई. इसके बाद परतापुर थाना पुलिस द्वारा तत्परता से काशी टोल प्लाजा के आगे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई, तभी बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया और पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.

इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर तत्काल उपचार के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल भेजा गया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से एक-एक तंमचा 315 बोर मय कारतूस व एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

पुलिस को चकमा देकर हुए थे फरार
शहर की टीपीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को लूट के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. वहीं, शातिर लुटेरे शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस की अच्छी-खासी किरकिरी भी हो गई है.

दरअसल, पुलिसकर्मी पकड़े गए आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे. पुलिसकर्मी उन्हें टेम्पो में बिठाकर मेडिकल के लिए लेकर गए थे, तभी अचानक दोनों शातिर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए. इस बारे में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने थाने पर अफसरों को सूचित किया महकमें में हड़कंप मच गया. बदमाशों के फरार होने के बाद से लगातार पुलिस का सूचनातंत्र अब दोनों की धरपकड़ के लिए भागदौड़ कर रहा है.

काबिलेगौर है कि जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक से तीन फरवरी को लूट की वारदात को दोनों शातिर बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार थे. शुक्रवार देर रात मेरठ पुलिस की तरफ से मीडिया से जानकारी साझा करते हुए अवगत कराया गया था कि उक्त लूट का खुलासा कर दिया है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है.

एसपी सिटी ने पीयूष सिंह ने बताया था कि लूट करने वाले नसीमुद्दीन और विजय नाम के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने 3 फरवरी को जैन शिकंजी आउटलेट के मालिक से लूट की थी. उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस उसी दिन से इन लुटेरों की तलाश कर रही थी. इस गुडवर्क के लिए सर्विलांस टीम और टीपीनगर थाना पुलिस की पीठ भी थपथपाई गयी थी. पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद साझा किया था, लेकिन अब दोनों के फरार हो जाने से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.

पढ़ेंः Mathura News: दबंगों ने बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video viral

Last Updated : Feb 18, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.