ETV Bharat / state

ई-रिक्शा लूटने के लिए हुई थी दो बच्चों की हत्या - मेरठ समाचार

यूपी के मेरठ में ई-रिक्शा लूटने के लिए दो बच्चों की हत्या की गई थी. आरोपियों ने दोनों बच्चों की हत्या कर जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ में हत्या का खुलासा.
मेरठ में हत्या का खुलासा.
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:10 AM IST

मेरठः जिले में 10 दिन पहले हुई डबल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने दो बच्चों के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ई-रिक्शा लूटने के लिए जाहिद और शौकीन ने दो मासूम बच्चों का कत्ल कर दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और ई-रिक्शा बरामद कर लिया है.

प्रभाकर चौधरी, एसएसपी.


बता दें कि मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में 29 अगस्त दो किशोर सादिक और अमन अपने पिता की ई-रिक्शा लेकर घूमने निकले थे. जिसके बाद दोनों घर वापस नहीं लौटे. घर वालों ने छानबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद अगले दिन जंगल में दोनों बच्चों की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई थी. बच्चों को चाकू से गोदा गया था और गला दबाकर हत्या की गई थी. दोनों के शव कुछ ही दूरी पर अलग-अलग पड़े मिले थे. काफी पूछताछ और घटना स्थल की छानबीन करने के बावजूद भी पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई थी.

इसके बाद आईपीएस ऑफिसर केशव कुमार ने इस ऑपरेशन की कमान संभाली और फिर इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए. पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए करीब 300 लोगों से पूछताछ की और 5 दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, जिससे हत्यारों का सुराग लगा.

पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आए जाहिद ने अपने दोस्त शौकीन से 50 हजार का कर्ज ले रखा था और कर्ज नहीं लौटा पा रहा था. कर्ज चुकाने के लिए जाहिद ने लूट की साजिश रच डाली. इसके बाद जाहिद ई-रिक्शा लूटने का प्लान बनाया. इस योजना के तहत जाहिद किसान क्रय केंद्र से खाद की 2 बोरी खेत तक पहुंचाने के लिए रिक्शा सादिक और अमन को किराए पर लिया गया.

दोनों लड़कों ने आरोपी और खाद को उसके खेत तक पहुंचा दिया. जिसके बाद खेत में जाहिद ने शौकीन से मिलकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी और ई रिक्शा को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी और लोगों से पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. जिसके बाद अब आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

मेरठः जिले में 10 दिन पहले हुई डबल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने दो बच्चों के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ई-रिक्शा लूटने के लिए जाहिद और शौकीन ने दो मासूम बच्चों का कत्ल कर दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और ई-रिक्शा बरामद कर लिया है.

प्रभाकर चौधरी, एसएसपी.


बता दें कि मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में 29 अगस्त दो किशोर सादिक और अमन अपने पिता की ई-रिक्शा लेकर घूमने निकले थे. जिसके बाद दोनों घर वापस नहीं लौटे. घर वालों ने छानबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद अगले दिन जंगल में दोनों बच्चों की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई थी. बच्चों को चाकू से गोदा गया था और गला दबाकर हत्या की गई थी. दोनों के शव कुछ ही दूरी पर अलग-अलग पड़े मिले थे. काफी पूछताछ और घटना स्थल की छानबीन करने के बावजूद भी पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई थी.

इसके बाद आईपीएस ऑफिसर केशव कुमार ने इस ऑपरेशन की कमान संभाली और फिर इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए. पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए करीब 300 लोगों से पूछताछ की और 5 दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, जिससे हत्यारों का सुराग लगा.

पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आए जाहिद ने अपने दोस्त शौकीन से 50 हजार का कर्ज ले रखा था और कर्ज नहीं लौटा पा रहा था. कर्ज चुकाने के लिए जाहिद ने लूट की साजिश रच डाली. इसके बाद जाहिद ई-रिक्शा लूटने का प्लान बनाया. इस योजना के तहत जाहिद किसान क्रय केंद्र से खाद की 2 बोरी खेत तक पहुंचाने के लिए रिक्शा सादिक और अमन को किराए पर लिया गया.

दोनों लड़कों ने आरोपी और खाद को उसके खेत तक पहुंचा दिया. जिसके बाद खेत में जाहिद ने शौकीन से मिलकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी और ई रिक्शा को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी और लोगों से पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. जिसके बाद अब आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.