मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक तरफ जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार दबंग प्रत्याशियों की घेराबंदी में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ भावनपुर क्षेत्र में नामांकन के बाद गांव में पहुंचे दबंग प्रधान प्रत्याशी ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डाली. घटना में दो बच्चे गोली और छर्रे लगने से घायल हो गए. मंगलवार देर रात को हुई घटना को स्थानीय थाना पुलिस दोपहर तक दबाए बैठी रही.
पचपेड़ा गांव के रहने वाले सोनू पुत्र तुफैल ने मंगलवार को प्रधानी का पर्चा भरा था, जिसके बाद शाम को गांव में वापस लौटने के बाद सोनू और उसके साथी देर रात तक हुड़दंग मचाते रहे. इसी दौरान सोनू और उसके साथियों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. घटना में हाथ में गोली लगने से रिहान पुत्र इमरान और गर्दन में गोली के छर्रे लगने से कैफ पुत्र मोहम्मद आसिफ घायल हो गया. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, पुलिस बुधवार दोपहर तक इस घटना को दबाए बैठी रही. सोनू के ऊपर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. भावनपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में जहां प्रधान प्रत्याशी सोनू के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं गोली चलाने वाले आजाद उर्फ जग्गू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रधान प्रत्याशी ने की हर्ष फायरिंग, दो बच्चे घायल
मेरठ में पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद गांव में पहुंचे दबंग प्रधान प्रत्याशी ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. इस दौरान गोली और छर्रे लगने से दो बच्चे घायल हो गए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक तरफ जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार दबंग प्रत्याशियों की घेराबंदी में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ भावनपुर क्षेत्र में नामांकन के बाद गांव में पहुंचे दबंग प्रधान प्रत्याशी ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डाली. घटना में दो बच्चे गोली और छर्रे लगने से घायल हो गए. मंगलवार देर रात को हुई घटना को स्थानीय थाना पुलिस दोपहर तक दबाए बैठी रही.
पचपेड़ा गांव के रहने वाले सोनू पुत्र तुफैल ने मंगलवार को प्रधानी का पर्चा भरा था, जिसके बाद शाम को गांव में वापस लौटने के बाद सोनू और उसके साथी देर रात तक हुड़दंग मचाते रहे. इसी दौरान सोनू और उसके साथियों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. घटना में हाथ में गोली लगने से रिहान पुत्र इमरान और गर्दन में गोली के छर्रे लगने से कैफ पुत्र मोहम्मद आसिफ घायल हो गया. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, पुलिस बुधवार दोपहर तक इस घटना को दबाए बैठी रही. सोनू के ऊपर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. भावनपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में जहां प्रधान प्रत्याशी सोनू के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं गोली चलाने वाले आजाद उर्फ जग्गू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.