ETV Bharat / state

बहुचर्चित तुषार हत्याकांड: तुषार की मां ने टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे को दिया जन्म, दंपति ने डॉक्टर का जताया आभार - मेरठ खबर

राजधानी दिल्ली में 2018 में हुआ तुषार हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है. अपने इकलौते बेटे को खोने के गम से टूट चुके दंपति के लिए तीन साल बाद मेरठ के डॉक्टर भगवान साबित हुए हैं. इस परिवार को तीन साल बाद अब टेस्ट ट्यूब तकनीक से बच्चा प्राप्त हुआ है.

तुषार की मां ने टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे को दिया जन्म.
तुषार की मां ने टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे को दिया जन्म.
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 8:53 AM IST

मेरठ: देश की राजधानी दिल्ली में 2018 में बहुचर्चित रहा तुषार हत्याकांड उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. 13 वर्षीय तुषार की स्कूल परिसर में ही मौत हुई थी. इस मामले में उसके ही साथी तब आरोपी बने थे. अपने इकलौते बेटे को खोने के गम से टूट चुके दंपति के लिए तीन साल बाद मेरठ के डॉक्टर भगवान साबित हुए हैं. इस परिवार को तीन साल बाद अब टेस्ट ट्यूब तकनीक से बच्चा प्राप्त हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट.

सन 2018 में दिल्ली के खजूरी खास इलाके के जीवन ज्योति उच्चतर माध्यमिक स्कूल के कक्षा 9 के छात्र की हत्या का मामला उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. बता दें कि तुषार को स्कूल के बाथरूम में आपसी झगड़े के दौरान उसके ही साथियों पर मारने का आरोप लगा था. तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तब जेल भेजा था. इस परिवार ने अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद काफी प्रयास किए कि घर में एक बच्चा हो जो उनके इस गम को कुछ कम कर सके, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब मेरठ के एक डॉक्टर दंपति इस परिवार के लिए वरदान साबित हुए हैं. तुषार की मां अब फिर एक बार मां बन पाई हैं.

तुषार की मां ने टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे को दिया जन्म

गौरतलब है कि तुषार की मौत के बाद उसके माता-पिता के जीने का कोई मकसद नहीं था. क्योंकि तुषार उनकी इकलौती सन्तान था. अब तीन साल बाद इस परिवार के आंगन में फिर किलकारी गूंजी है. परिवार का कहना है कि उनके लिए मेरठ के डॉक्टर दंपति ने जिंदगी जीने का अब मकसद दे दिया है.

डॉक्टर शशि ने बताया कि काफी कॉम्प्लिकेशन थे. काफी समस्याएं थीं, जिस वजह से तुषार की मां मां नहीं बन पा रही थीं. लेकिन बेहतर उपचार के बल पर टेस्ट ट्यूब टेक्नोलॉजी से अब तुषार की मां एक बेटे की मां बन गई हैं. 23 अगस्त को टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे का जन्म हुआ है.

इसे भी पढ़ें-Meerut Sports University: मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए भूमि स्वीकृत, पीपीपी मॉडल के तहत होगा निर्माण

इस बारे में मेरठ के प्रसिद्ध डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह और डॉक्टर शशि सिंह ने कहा कि बेहद ही चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अंततोगत्वा कामयाबी मिली. अपने घर में बच्चे के आगमन से परिवार बार बार डॉक्टर को भगवान का दर्जा दे रहे हैं.

मेरठ: देश की राजधानी दिल्ली में 2018 में बहुचर्चित रहा तुषार हत्याकांड उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. 13 वर्षीय तुषार की स्कूल परिसर में ही मौत हुई थी. इस मामले में उसके ही साथी तब आरोपी बने थे. अपने इकलौते बेटे को खोने के गम से टूट चुके दंपति के लिए तीन साल बाद मेरठ के डॉक्टर भगवान साबित हुए हैं. इस परिवार को तीन साल बाद अब टेस्ट ट्यूब तकनीक से बच्चा प्राप्त हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट.

सन 2018 में दिल्ली के खजूरी खास इलाके के जीवन ज्योति उच्चतर माध्यमिक स्कूल के कक्षा 9 के छात्र की हत्या का मामला उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. बता दें कि तुषार को स्कूल के बाथरूम में आपसी झगड़े के दौरान उसके ही साथियों पर मारने का आरोप लगा था. तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तब जेल भेजा था. इस परिवार ने अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद काफी प्रयास किए कि घर में एक बच्चा हो जो उनके इस गम को कुछ कम कर सके, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब मेरठ के एक डॉक्टर दंपति इस परिवार के लिए वरदान साबित हुए हैं. तुषार की मां अब फिर एक बार मां बन पाई हैं.

तुषार की मां ने टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे को दिया जन्म

गौरतलब है कि तुषार की मौत के बाद उसके माता-पिता के जीने का कोई मकसद नहीं था. क्योंकि तुषार उनकी इकलौती सन्तान था. अब तीन साल बाद इस परिवार के आंगन में फिर किलकारी गूंजी है. परिवार का कहना है कि उनके लिए मेरठ के डॉक्टर दंपति ने जिंदगी जीने का अब मकसद दे दिया है.

डॉक्टर शशि ने बताया कि काफी कॉम्प्लिकेशन थे. काफी समस्याएं थीं, जिस वजह से तुषार की मां मां नहीं बन पा रही थीं. लेकिन बेहतर उपचार के बल पर टेस्ट ट्यूब टेक्नोलॉजी से अब तुषार की मां एक बेटे की मां बन गई हैं. 23 अगस्त को टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेटे का जन्म हुआ है.

इसे भी पढ़ें-Meerut Sports University: मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए भूमि स्वीकृत, पीपीपी मॉडल के तहत होगा निर्माण

इस बारे में मेरठ के प्रसिद्ध डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह और डॉक्टर शशि सिंह ने कहा कि बेहद ही चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अंततोगत्वा कामयाबी मिली. अपने घर में बच्चे के आगमन से परिवार बार बार डॉक्टर को भगवान का दर्जा दे रहे हैं.

Last Updated : Sep 2, 2021, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.