ETV Bharat / state

म्यूजिक थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज, हॉस्पिटल में थिरकने का वीडियो वायरल - पीपीई किट पहनकर डांस

मेरठ जिले के न्यूटिमा अस्पताल में दवाओं के साथ म्यूजिक थेरेपी से भी कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल की नर्सों का 'हंसते हंसते कट जाएं रस्ते' गीत पर थिरकने का वीडियो वायरल हो रहा है.

पीपीई किट पहनकर डांस
पीपीई किट पहनकर डांस
author img

By

Published : May 7, 2021, 1:16 PM IST

मेरठः शहर के न्यूटिमा अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों के इलाज के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया है. यहां के डॉक्टर और स्टाफ ने म्यूजिक थैरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने की पहल की है. अस्पताल के कोविड वार्ड में स्टाफ ने मरीजों को कोरोना के डिप्रेशन से निकालने के लिए न सिर्फ गाना बजाया, बल्कि जमकर डांस भी किया.

हॉस्पिटल में थिरकने का वीडियो.

पीपीई किट पहनकर डांस
अस्पताल में पीपीई किट पहनी नर्सों ने एक के बाद एक कई गानों पर ठुमके लगाए. इस दौरान कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों ने भरपूर मनोरंजन किया और हाथ हिलाकर स्टाफ का साथ दिया. पीपीई किट पहनकर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. डॉक्टरों ने इसे म्यूजिक थेरेपी का नाम दिया है, जिससे मरीजों में इम्यूनिटी के साथ हौसला बढाने का काम किया जा रहा है.

म्यूजिक थेरेपी का पड़ रहा असर
यह सब सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन हकीकत यही है. मरीजों को डिप्रेशन से दूर करने के लिए अस्पताल की नर्सें डांस कर रही हैं. भर्ती मरीज भी तालियां बजाकर उनका साथ दे रहे हैं. यहां जितना काम दवाइयां कर रही हैं उससे ज्यादा असर इस पहल का देखा जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक इस पहल को म्यूजिक थेरेपी कहा जाता है.

यह भी पढ़ेंः-मेरठ जिला जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 280 बंदी, 70 कैदियों की भी होगी रिहाई

मरीज और स्टाफ हो रहा तनाव मुक्त
न्यूटिमा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर संदीप गर्ग का कहना है कि कोविड वार्ड के मरीजों को मनोवैज्ञानिक तरीके से ठीक करने की कोशिश की जा रही है. मरीजों को खुश करने के लिए फिल्मी गीतों का भी सहारा लिया जा रहा है. इससे मरीज की इम्युनिटी बढ़ने के साथ हौसला और आत्मविश्वास बढ़ रहा है. साथ ही मेडिकल स्टाफ भी तनाव मुक्त रहते हैं.

मेरठः शहर के न्यूटिमा अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों के इलाज के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया है. यहां के डॉक्टर और स्टाफ ने म्यूजिक थैरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने की पहल की है. अस्पताल के कोविड वार्ड में स्टाफ ने मरीजों को कोरोना के डिप्रेशन से निकालने के लिए न सिर्फ गाना बजाया, बल्कि जमकर डांस भी किया.

हॉस्पिटल में थिरकने का वीडियो.

पीपीई किट पहनकर डांस
अस्पताल में पीपीई किट पहनी नर्सों ने एक के बाद एक कई गानों पर ठुमके लगाए. इस दौरान कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों ने भरपूर मनोरंजन किया और हाथ हिलाकर स्टाफ का साथ दिया. पीपीई किट पहनकर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. डॉक्टरों ने इसे म्यूजिक थेरेपी का नाम दिया है, जिससे मरीजों में इम्यूनिटी के साथ हौसला बढाने का काम किया जा रहा है.

म्यूजिक थेरेपी का पड़ रहा असर
यह सब सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन हकीकत यही है. मरीजों को डिप्रेशन से दूर करने के लिए अस्पताल की नर्सें डांस कर रही हैं. भर्ती मरीज भी तालियां बजाकर उनका साथ दे रहे हैं. यहां जितना काम दवाइयां कर रही हैं उससे ज्यादा असर इस पहल का देखा जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक इस पहल को म्यूजिक थेरेपी कहा जाता है.

यह भी पढ़ेंः-मेरठ जिला जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 280 बंदी, 70 कैदियों की भी होगी रिहाई

मरीज और स्टाफ हो रहा तनाव मुक्त
न्यूटिमा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर संदीप गर्ग का कहना है कि कोविड वार्ड के मरीजों को मनोवैज्ञानिक तरीके से ठीक करने की कोशिश की जा रही है. मरीजों को खुश करने के लिए फिल्मी गीतों का भी सहारा लिया जा रहा है. इससे मरीज की इम्युनिटी बढ़ने के साथ हौसला और आत्मविश्वास बढ़ रहा है. साथ ही मेडिकल स्टाफ भी तनाव मुक्त रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.