मेरठ: जिले के महलका गांव में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को 4 मार्च रात 9 बजे तक के लिए सील कर दिया है. इसके अलावा सरधना कस्बे के जिस क्षेत्र को तीन दिन के लिए सील किया गया था, उसकी अवधि बढ़ाकर 8 मार्च कर दी है.
जिले के महलका गांव की मस्जिद में मिले जमातियों में से तीन की रिपोर्ट गुरूवार शाम को कोरोना पॉजिटिव आयी थी. तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने पूरे गांव को 4 मार्च की रात 9 बजे तक पूरी तरह सील कर दिया है. अब गांव से न तो कोई बाहर जाएगा और न ही किसी को गांव में प्रवेश करने दिया जाएगा.
पूरे गांव को क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर डाटा जुटा रहे हैं. गांव के लोगों से कहा गया है कि वह क्वारंटाइन अवधि तक घर से बाहर न निकले.
वहीं दूसरी ओर सरधना में भी गुरूवार को एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मदीना मस्जिद एरिया के एक किलोमीटर क्षेत्र की सील अवधि बढ़ाकर 8 मार्च की रात 9 बजे तक कर दी गई है. पहले यह अवधि 3 मार्च की रात 9 बजे तक ही थी. यहां भी लोगों के स्वास्थ्य का घर-घर जाकर परीक्षण कराया जा रहा है. साथ ही पूरे इलाके को सैंनिटाइज करने की प्रक्रिया भी चल रही है