मेरठ: प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने की कोशिश लगातार कर रही है. इसके बावजूद अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे. सोमवार देर रात भी जिले में कुछ बदमाशों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरी घटना?
- घटना जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सरस्वती लोक इलाके की है.
- पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए.
- रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी.
- आत्मरक्षा में जब पुलिस ने गोली चलाई तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
- पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार अपराधी कई जिलों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
चेकिंग के दौरान अपराधियों की गोली से बचने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ करके इनके रिकॉर्ड निकाले जा रहे हैं.
- चक्रपाणी त्रिपाठी, सीओ ब्रह्मपुरी