मेरठः जनपद में धमकी देने का अजीब तरीका सामने आया है. दरअसल मेरठ जिले में एक शख्स को स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे गए पत्र के साथ एक 'बुलेट' भी भेजी गई है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद संदीप पहल ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. संदीप पहल पेशे से वकील हैं.
संदीप पहल 'सच' नाम की सामाजिक संस्था भी चलाते हैं. बीते कई वर्षों से संदीप समाजसेवी संस्था के माध्यम से गोरक्षा सेवा कर रहे हैं. संदीप को धमकी भरे पत्र में गोरक्षा सेवा दल को बंद करने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़ित में बताई आपबीती
जिले के निवासी संदीप पहल को डाक से पार्सल भेजकर जान से मारने की धमकी मिली है. संदीप ने बताया कि दो दिन पहले उनके घर पर डाक द्वारा एक पार्सल आया था. संदीप ने जब पार्सल खोला तो उसमें धमकी भरा पत्र मिला. इसके अलावा पार्सल में एक बुलेट भी मिली है. संदीप का कहना है कि वह बीते 10 वर्षों से गोरक्षा के लिए संस्था चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी गोकसी करने वाले शख्स द्वारा धमकी देने का अंदेशा है.
इसे पढ़ें- यूपी में फेल हो गई निर्भया फंड योजना, 120 फीसदी बढ़े अपराध