मेरठ में घर में हुए ब्लास्ट मामले में एक बड़ी बात सामने आई है. पहले यह समझा जा रहा था कि घर के अंदर सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है. वहीं, अब पुलिस ने बताया कि घर के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. सोमवार को बारूद में विस्फोट होने से यह बड़ा हादसा हुआ था. इसने दो मकानों को अपनी जद में ले लिया था. घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हालांकि, जिस तरह से बीते काफी समय से रिहायशी एरिया के अंदर यह अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी, वह निश्चित तौर पर पुलिस की कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी मुस्तकीम की तलाश में जुटी है. पूरा घटनाक्रम मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के साठ फुटा रोड का था.