मेरठ: थाना देहलीगेट इलाके में पति की खौफनाक करतूत सामने आई है. यहां पति ने संतान नहीं होने पर पत्नी को तांत्रिक के हवाले कर दिया. पति की सह पर तांत्रिक ने विवाहिता को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने पति और दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल जुट गई.
बताया जाता है कि कोतवाली की रहने वाली युवती की शादी करीब दो साल पहले शहर के एक युवक के साथ हुई थी. शादी के दो साल बाद भी विवाहिता को कोई संतान नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि संतान होने पर विवाहिता के पति ने तांत्रिक दोस्त से संपर्क किया. पति ने तांत्रिक दोस्त से मिलकर पत्नी के साथ घिनौनी हरकत कर दी. संतान में चाहत युवक ने अपनी पत्नी को तांत्रिक के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि तांत्रिक का विवाहिता के घर पहले से ही आना जाना था.
इसे भी पढ़ें- तांत्रिक ने जंगल में किया नाबालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार
पीड़िता का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसके पति ने इलाज के बहाने तांत्रिक के अकेले छोड़ दिया. साथ ही बाहर से कमरे में कुंडी लगा दी. इस दौरान विवाहिता ने दरवाजा खोलने के लिए पति को आवाज लगाती रही, लेकिन उसके पति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर उसको कमरे में बंधक बना लिया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसके बाद विवाहिता ने पति पर नाराजगी जताई तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी. साथ ही विवाहिता को घर में बंधक बना लिया. जैसे-तैसे विवाहिता ने फोन कर परिजनों को इसकी सूचना दी. मायके वालों ने फोन पर पति की करतूत सुनी तो उनके होश उड़ गए. परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को मुक्त कराया. जबकि आरोपी पति मौके से भाग गया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति एवं तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.