मेरठ: जनपद के नौचन्दी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात फुटपाथ पर सो रही बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.
जिला लखीमपुर निवासी फारुख पत्नी नगमा के साथ बीते कई साल से नौचन्दी थाना क्षेत्र में तिरंगा गेट के पास रहते हैं. परिवार भीख मांगकर अपनी गुजर बसर करता है. इन दिनों मेरठ में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक नौचन्दी मेला लगा हुआ है. ऐसे में परिवार सड़क के किनारे बैठकर आने-जाने वालों से भीख मांगने के लिए देर रात तक बैठा रहता है.
सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया ने बताया कि गुरुवार देर रात को नौचन्दी के तिरंगा गेट पर मासूम अपनी मां के पास सो रही थी. गाजियाबाद निवासी असद परिवार के साथ नौचंदी मेला देखने आया हुआ था. वह जब तिरंगा गेट पर गाड़ी को बैक कर रहा था तो इसी दौरान फुटपाथ पर सो रही बच्ची पर उसने गाड़ी चढ़ा दी. जिसमे मासूम की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया. उसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सीओ ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है .
यह भी पढ़ें: कानपुर और उन्नाव सड़क हादसे में बच्ची समेत बाइक सवार युवक की मौत