ETV Bharat / state

मेरठ के छात्र ने सेना के जवानों के लिए बनाया स्मार्ट जूता, मुसीबत में आएगा काम - Student Sumit Kumar made a special shoe

मेरठ के एमआईईटी इंजिनियरिंग कॉलेज के बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के छात्र सुमित कुमार ने एक जूता बनाया है. छात्र का दावा है कि ये जूता जवानों को मुसीबत से बचाने के काम आएगा.

etv bharat
छात्र सुमित कुमार
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 9:16 PM IST

मेरठ: जनपद के एमआईईटी इंजिनियरिंग कॉलेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के छात्र सुमित कुमार ने सेना के जवानों के लिए स्मार्ट जूता तैयार किया है. दावा है कि ये जूता जवानों के मुसीबत में फंसने पर कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंचाने में मदद करेगा. इसके साथ हीं लैंडस्लाईड की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं में लापता होने वाले जवानों को ढूंढने में ये जूता मददगार साबित होगा. छात्र के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का प्रोटोटाईप मॉडल बनाने में तकरीबन 16 हजार रुपये का खर्च आया है.

जानकारी देता छात्र सुमित कुमार.

छात्र सुमित कुमार ने बताया कि जूते के दो पार्ट्स है. पहला ट्रांसमीटर सेंसर जो जूते के सोल में लगा होता है. दूसरा रिसीवर अलार्म सिस्टम जो स्मार्ट जूते के ट्रांसमीटर सेंसर से जुड़ा होता है. रिसिवर अलार्म सिस्टम सेना के कंट्रोल रूम में होगा. इसका रेंज अभी तकरीबन 100 मीटर होगा. जब भी कभी लैंडस्लाइड होता है तो जूते के सेंसर्स पर काफी दबाव पड़ता है. इससे जूते में लगे सेंसर एक्टिव होकर रिसिवर को सिग्नल भेजन लगते हैं. जैसे रिसीवर जूते से भेजे गए रेडियो सिग्नल को रिसीव करता है तो कंट्रोल रूम में लगा अलार्म ऑन हो जाएगा और मलबे में जवानों की लोकेशन पता चल जाएगी.

यह भी पढ़ें- RRTS परियोजना का NCRTC प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण, कहा- कांवड़ यात्रियों को न हो कोई परेशानी

छात्र सुमित का दावा है कि सिग्नल मिलने के बाद जैसे-जैसे टीम जवान के नजदीक पहुंचेगी सिग्नल और स्ट्रांग होता जाएगा. इसे सेना के बचाव दल को जवान तक पहुंचने में मदद मिलेगी. बता दें कि स्मार्ट जूते में रेडियो ट्रांसमीटर रिसिवर, चार्जेबल बैटरी, वोल्ट हैंड रोटेड चार्जिंग, अलार्म, प्रेसर सेंसर का उपयोग किया गया है.

वहीं, एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के वॉइस चेयरमेन पुनीत अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर है. यहां किसी भी कॉलेज के स्टूडेंट बच्चे अपने आइडिया पर काम कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जनपद के एमआईईटी इंजिनियरिंग कॉलेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के छात्र सुमित कुमार ने सेना के जवानों के लिए स्मार्ट जूता तैयार किया है. दावा है कि ये जूता जवानों के मुसीबत में फंसने पर कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंचाने में मदद करेगा. इसके साथ हीं लैंडस्लाईड की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं में लापता होने वाले जवानों को ढूंढने में ये जूता मददगार साबित होगा. छात्र के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का प्रोटोटाईप मॉडल बनाने में तकरीबन 16 हजार रुपये का खर्च आया है.

जानकारी देता छात्र सुमित कुमार.

छात्र सुमित कुमार ने बताया कि जूते के दो पार्ट्स है. पहला ट्रांसमीटर सेंसर जो जूते के सोल में लगा होता है. दूसरा रिसीवर अलार्म सिस्टम जो स्मार्ट जूते के ट्रांसमीटर सेंसर से जुड़ा होता है. रिसिवर अलार्म सिस्टम सेना के कंट्रोल रूम में होगा. इसका रेंज अभी तकरीबन 100 मीटर होगा. जब भी कभी लैंडस्लाइड होता है तो जूते के सेंसर्स पर काफी दबाव पड़ता है. इससे जूते में लगे सेंसर एक्टिव होकर रिसिवर को सिग्नल भेजन लगते हैं. जैसे रिसीवर जूते से भेजे गए रेडियो सिग्नल को रिसीव करता है तो कंट्रोल रूम में लगा अलार्म ऑन हो जाएगा और मलबे में जवानों की लोकेशन पता चल जाएगी.

यह भी पढ़ें- RRTS परियोजना का NCRTC प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण, कहा- कांवड़ यात्रियों को न हो कोई परेशानी

छात्र सुमित का दावा है कि सिग्नल मिलने के बाद जैसे-जैसे टीम जवान के नजदीक पहुंचेगी सिग्नल और स्ट्रांग होता जाएगा. इसे सेना के बचाव दल को जवान तक पहुंचने में मदद मिलेगी. बता दें कि स्मार्ट जूते में रेडियो ट्रांसमीटर रिसिवर, चार्जेबल बैटरी, वोल्ट हैंड रोटेड चार्जिंग, अलार्म, प्रेसर सेंसर का उपयोग किया गया है.

वहीं, एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के वॉइस चेयरमेन पुनीत अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर है. यहां किसी भी कॉलेज के स्टूडेंट बच्चे अपने आइडिया पर काम कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 10, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.