मेरठः परीक्षित गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को अन्तर्जनपदीय ट्रैक्टर चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए आठ ट्रैक्टर और ट्राला बरामद कर लिए हैं.
पुलिस की माने तो ये गैंग पहले ट्रैक्टरों को चोरी करता था, इसके बाद इंजन और चेसिस नंबर को घिसवाकर नया नंबर डलवा देता था. इसके बाद फर्जी आरसी बनवाकर ये ट्रैक्टर किसानों को बेच दिए जाते थे. एसपी देहात ने बताया कि जो ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं उनमें से एक ट्रैक्टर राजस्थान के कोटा, जबकि बाकी यूपी के पूर्वांचल समेत वेस्टर्न यूपी के अलग-अलग जिलों से चोरी किए गए थे. पुलिस के मुताबिक चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि जो भी नंबर इन ट्रैक्टरों पर डलवाए गए थे, वो नंबर किसी अन्य के ट्रैक्टर के थे. ये गैंग इतना शातिर है कि पहले ये पता लगाते थे कि ट्रैक्टर का कौन सा मॉडल किसी अन्य के पास है और उसका नंबर क्या है. इसके बाद ये उसी मॉडल को चुराते थे और फर्जी कागज तैयार कर किसानों को बेच देते थे.
पुलिस ने ट्रैक्टरों के साथ शहजाद पुत्र साबिर निवासी चरस मौहल्ला धोलाना अड्डा थाना गुलावटी जिला बुलंदशहर, यासीन पुत्र शराफत निवासी कलौंदा थाना जारचा जनपद नोएडा, असलम पुत्र रिफाकत निवासी रछौती थाना बहादुर गढ़ हापुड़ और खालिद पुत्र रिफाकत निवासी रछौती थाना बहादुर गढ़ हापुड़ को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्य अफजाल पुत्र शकूर निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, नजर मौहम्मद पुत्र बुंदु निकलौंदा थाना जारचा जनपद नोएडा और आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी सिवालखास थाना जानी मेरठ मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि गिरोह में यासीन, शहजाद, अफजाल, नजर मौहम्मद और आसिफ के अलावा अमजद पुत्र अमानत उर्फ करामत निवासी अतरासी थाना रजबपुर जिला अमरोहा, जावेद पुत्र खुसनूद निवासी लगलासाहू थाना भावनपुर जिला मेरठ और पुष्पराव पुत्र रुल्ला निवासी भसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन शामली शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.