ETV Bharat / state

जो शिष्टाचार नहीं जानते, वो सरकार क्या बनाएंगेः नरेंद्र कश्यप

भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने एसपी और कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होने कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत न करने पर दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा है.

'जो शिष्टाचार नहीं जानते, वो सरकार का क्या बनाएंगे'
'जो शिष्टाचार नहीं जानते, वो सरकार का क्या बनाएंगे'
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:44 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 6:50 AM IST

मेरठः बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने मेरठ में 19 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एसपी और कांग्रेस पर जमकर तंज कसे हैं. उन्होंने कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में दोनों ही पार्टी के सुप्रीमो के शिरकत न करने पर निशाना साधा. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जो शिष्टाचार नहीं जानते वो यूपी में सरकार क्या बनाएंगे.

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आगामी महीने की 18 तारीख को अयोध्या से ओबीसी मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन होगा. जिसमें देशभर से तमाम नेताओं और ओबीसी मंत्रियों का आगमन होगा. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलनों की शुरुआत बीजेपी की ओर से अब 18 सितम्बर से यूपी में होने जा रही है.

'जो शिष्टाचार नहीं जानते, वो सरकार का क्या बनाएंगे'

उत्तरप्रदेश में अब पूरी तरह से माहौल चुनावी होने लगा है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरफ से लगातार अपने लिए जमीन तलाशने और पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए लगातार कार्ययोजनाएं बना रही है.

क्षेत्रीय कार्यालय, बीजेपी
क्षेत्रीय कार्यालय, बीजेपी

पश्चिमी यूपी के मेरठ को बीजेपी अपने चुनाव अभियान का हमेशा से अहम केंद्र मानती आ रही है. 2014 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वेस्टर्न यूपी के मेरठ से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिमी क्षेत्र के 19 जिलों के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों संग एक बैठक पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में कार्यसमिति की प्रमुख बैठक का भव्य आयोजन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उसमें देश भर के तमाम बड़े नेता जुटेंगे.

नरेंद्र कश्यप ने बताया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ 18 के बाद से लगातार पूरे यूपी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलनों का आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों और भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किये गए क्रियाकलापों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ओपी राजभर को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वो स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अब छोटी पार्टियों और उनका भ्रम कोई काम नहीं आने वाला है. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी है, जो उनके प्रदेश अध्यक्ष राजनीतिक शिष्टाचार निभाते हैं. वहीं एसपी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव का कुशल क्षेम जानने उनके घर जाते हैं. उन्होंने एसपी और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि ओबीसी के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद शिष्टाचार निभाने का एक क्षण भी नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता देख रही है, इसका जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्य नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी का अब कोई विकल्प नहीं है, उन्होंने कहा कि अबकी बार 350 के पार के संकल्प के साथ बीजेपी चुनावी रण में उतरेगी. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि विकास, तरक्की और सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे के साथ बीजेपी जनता के बीच जाएगी.

मेरठः बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने मेरठ में 19 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एसपी और कांग्रेस पर जमकर तंज कसे हैं. उन्होंने कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में दोनों ही पार्टी के सुप्रीमो के शिरकत न करने पर निशाना साधा. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जो शिष्टाचार नहीं जानते वो यूपी में सरकार क्या बनाएंगे.

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आगामी महीने की 18 तारीख को अयोध्या से ओबीसी मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन होगा. जिसमें देशभर से तमाम नेताओं और ओबीसी मंत्रियों का आगमन होगा. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलनों की शुरुआत बीजेपी की ओर से अब 18 सितम्बर से यूपी में होने जा रही है.

'जो शिष्टाचार नहीं जानते, वो सरकार का क्या बनाएंगे'

उत्तरप्रदेश में अब पूरी तरह से माहौल चुनावी होने लगा है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरफ से लगातार अपने लिए जमीन तलाशने और पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए लगातार कार्ययोजनाएं बना रही है.

क्षेत्रीय कार्यालय, बीजेपी
क्षेत्रीय कार्यालय, बीजेपी

पश्चिमी यूपी के मेरठ को बीजेपी अपने चुनाव अभियान का हमेशा से अहम केंद्र मानती आ रही है. 2014 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वेस्टर्न यूपी के मेरठ से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिमी क्षेत्र के 19 जिलों के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों संग एक बैठक पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में कार्यसमिति की प्रमुख बैठक का भव्य आयोजन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उसमें देश भर के तमाम बड़े नेता जुटेंगे.

नरेंद्र कश्यप ने बताया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ 18 के बाद से लगातार पूरे यूपी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलनों का आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों और भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किये गए क्रियाकलापों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ओपी राजभर को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वो स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अब छोटी पार्टियों और उनका भ्रम कोई काम नहीं आने वाला है. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी है, जो उनके प्रदेश अध्यक्ष राजनीतिक शिष्टाचार निभाते हैं. वहीं एसपी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव का कुशल क्षेम जानने उनके घर जाते हैं. उन्होंने एसपी और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि ओबीसी के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद शिष्टाचार निभाने का एक क्षण भी नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता देख रही है, इसका जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्य नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी का अब कोई विकल्प नहीं है, उन्होंने कहा कि अबकी बार 350 के पार के संकल्प के साथ बीजेपी चुनावी रण में उतरेगी. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि विकास, तरक्की और सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे के साथ बीजेपी जनता के बीच जाएगी.

Last Updated : Sep 1, 2021, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.