ETV Bharat / state

Meerut News: एसएसबी के जवान की नेपाल बॉर्डर पर हार्ट अटैक से मौत - नेपाल बॉर्डर पर सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

मेरठ निवासी इंडो-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान सुदेश जानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सुदेश एसएसबी 47वीं बटालियन में तैनात थे.

एसएसबी के जवान
एसएसबी के जवान
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:38 PM IST

मेरठ: इंडो-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों को शुक्रवार को सुदेश की मौत की सूचना फोन से प्राप्त हुई. जवान सुदेश जानी आइसीपी (इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट) की सुरक्षा में तैनात थे. जवान सुदेश जानी मेरठ के गांव अफजलपुर पावटी के मूल निवासी है. 5 साल से सुदेश एसएसबी में सेवा दे रहे थे.

एसएसबी के जवान सुदेश जानी
एसएसबी के जवान सुदेश जानी


सुदेश के परिवार के चाचा रामवीर सिंह ने बताया कि घर पर फोन से सुदेश की मौत की सूचना उनके बड़े भाई सुभाष को मिली है. कल(शनिवार) तक सुदेश का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी की रात लगभग डेढ़ बजे अचानक ड्यूटी के दौरान ही सुदेश को दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया. ड्यूटी के दौरान सुदेश की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने भी की है. इस खबर के बाद से जहां गांव में सभी बेहद दुखी हैं. वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

अफजलपुर निवासी सुदेश के पिता का नाम तिलकराम है. सुदेश 4 भाई हैं उनके बड़े भाई सुभाष बिजली सामान की दुकान चलाते हैं. जबकि सुदेश दूसरे नम्बर के हैं. सुदेश से छोटे भाई संजय हैं जोकि रेलवे पुलिस में हैं और सबसे छोटा भाई कमल सीआईएसएफ में हैं. सुदेश के बड़े भाई सुभाष ने बताया कि उन्हे सूचना मिली है कि कल शनिवार को सुदेश के पार्थिव शरीर को लेकर एसएसबी की टोली उनके गांव पहुंच जाएगी.जवान सुदेश जानी की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम अनुष्का है जोकि 11 साल की हैं. जबकि छोटी बेटी की उम्र अभी 9 साल है.

यह भी पढ़ें: CRPF जवान की मणिपुर में तैनाती के दौरान हार्ट अटैक से मौत

मेरठ: इंडो-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों को शुक्रवार को सुदेश की मौत की सूचना फोन से प्राप्त हुई. जवान सुदेश जानी आइसीपी (इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट) की सुरक्षा में तैनात थे. जवान सुदेश जानी मेरठ के गांव अफजलपुर पावटी के मूल निवासी है. 5 साल से सुदेश एसएसबी में सेवा दे रहे थे.

एसएसबी के जवान सुदेश जानी
एसएसबी के जवान सुदेश जानी


सुदेश के परिवार के चाचा रामवीर सिंह ने बताया कि घर पर फोन से सुदेश की मौत की सूचना उनके बड़े भाई सुभाष को मिली है. कल(शनिवार) तक सुदेश का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी की रात लगभग डेढ़ बजे अचानक ड्यूटी के दौरान ही सुदेश को दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया. ड्यूटी के दौरान सुदेश की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने भी की है. इस खबर के बाद से जहां गांव में सभी बेहद दुखी हैं. वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

अफजलपुर निवासी सुदेश के पिता का नाम तिलकराम है. सुदेश 4 भाई हैं उनके बड़े भाई सुभाष बिजली सामान की दुकान चलाते हैं. जबकि सुदेश दूसरे नम्बर के हैं. सुदेश से छोटे भाई संजय हैं जोकि रेलवे पुलिस में हैं और सबसे छोटा भाई कमल सीआईएसएफ में हैं. सुदेश के बड़े भाई सुभाष ने बताया कि उन्हे सूचना मिली है कि कल शनिवार को सुदेश के पार्थिव शरीर को लेकर एसएसबी की टोली उनके गांव पहुंच जाएगी.जवान सुदेश जानी की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम अनुष्का है जोकि 11 साल की हैं. जबकि छोटी बेटी की उम्र अभी 9 साल है.

यह भी पढ़ें: CRPF जवान की मणिपुर में तैनाती के दौरान हार्ट अटैक से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.