ETV Bharat / state

Meerut employment fair : नौकरियां पाकर सैकड़ों बेटियों के खिले चेहरे, योगी सरकार का जताया आभार - मेरठ विशेष रोजगार मेला

मेरठ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा दो दिवसीय विशेष रोजगार मेले का सोमवार से आयोजन किया गया. इसमें पहले दिन सैकड़ों युवतियों को ऑफर लेटर मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 9:41 PM IST

मेरठ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

मेरठ: जिले में सोमवार को दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत हुई. पहले दिन 879 बेटियों को विभिन्न कम्पनियों में चयनित किया गया. मौके पर ही उन्हें ऑफर लेटर भी मिल गया. जॉब फेयर में पहले दिन कुल 2215 बेटियों ने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाने के लिए पंजीकरण कराया था. नौकरी पाकर बेटियों ने योगी सरकार का आभार जताया.

बता दें कि मेरठ के इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेले में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए बेटियों ने अपनी योग्यतानुसार अपनी पसंद की नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया. यह रोजगार मेला विशेष रूप से बेटियों और महिलाओं के लिए ही आयोजित किया गया है. नौकरी पाकर बेटियों के चेहरे पर चमक देखने लायक थी.

ईटीवी भारत से जॉब फेयर में नौकरी पाने वाली कई बेटियों ने बात की. शीतल ने कहा कि वह सरकार का और अपने गुरुजनों का आभार जताती हैं कि उन्हें निजी क्षेत्र की एक कंपनी में नौकरी मिल गई. शीतल ने कहा कि आज के वक़्त में लड़कियों का आत्मनिर्भर होना बेहद ही जरूरी है. बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा सुमैया ने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के पूरा होने के जैसा है. उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर की वजह से उन्हें नौकरी मिल गई है. अगर कहीं दूसरे शहर में जाना होता तो शायद घर वाले परमिशन नहीं देते.

राशिदा ने कहा कि उन्हें भी इस रोजगार मेले में नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी भी देखते हैं कि बहुत सी जगह घर वाले बेटियों को पढ़ने की इजाजत नहीं देते. लेकिन, कॉलेज में करिअर काउंसलिंग के बाद उनमें आत्मविश्वास आया और उसके बाद उन्होंने ज़ब घर में जिक्र किया तो परिवार ने भी उनका समर्थन किया. इसके बाद अब वह नौकरी पाने में सफल रही हैं.

रोजगार मेले का आज पहला दिन था. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर
दिनेश कुमार और मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने जॉब फेयर का उद्घाटन किया. इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर अनीता राठी ने कहा कि रोजगार मेले में महाविद्यालय व महाविद्यालय के बाहर की 2215 छात्राओं ने पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराया. उन्होंने बताया कि पहले दिन 20 कंपनियों द्वारा 879 पदों पर छात्राओं का चयन किया गया.

इस मौके पर करिअर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डाॅ. ममता सिंह ने बताया कि बेटियों की काउंसलिंग के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला. बेटियां नौकरी पाने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पहले ही बेटियों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. बेटियां बेहद प्रसन्न हैं.

यह भी पढ़ें: मंत्री कपिल देव अग्रवाल बोले- प्रदेश के 150 राजकीय आईटीआई को किया जाएगा अपग्रेड

मेरठ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

मेरठ: जिले में सोमवार को दो दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत हुई. पहले दिन 879 बेटियों को विभिन्न कम्पनियों में चयनित किया गया. मौके पर ही उन्हें ऑफर लेटर भी मिल गया. जॉब फेयर में पहले दिन कुल 2215 बेटियों ने प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाने के लिए पंजीकरण कराया था. नौकरी पाकर बेटियों ने योगी सरकार का आभार जताया.

बता दें कि मेरठ के इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में लगाए गए रोजगार मेले में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए बेटियों ने अपनी योग्यतानुसार अपनी पसंद की नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया. यह रोजगार मेला विशेष रूप से बेटियों और महिलाओं के लिए ही आयोजित किया गया है. नौकरी पाकर बेटियों के चेहरे पर चमक देखने लायक थी.

ईटीवी भारत से जॉब फेयर में नौकरी पाने वाली कई बेटियों ने बात की. शीतल ने कहा कि वह सरकार का और अपने गुरुजनों का आभार जताती हैं कि उन्हें निजी क्षेत्र की एक कंपनी में नौकरी मिल गई. शीतल ने कहा कि आज के वक़्त में लड़कियों का आत्मनिर्भर होना बेहद ही जरूरी है. बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा सुमैया ने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के पूरा होने के जैसा है. उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर की वजह से उन्हें नौकरी मिल गई है. अगर कहीं दूसरे शहर में जाना होता तो शायद घर वाले परमिशन नहीं देते.

राशिदा ने कहा कि उन्हें भी इस रोजगार मेले में नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी भी देखते हैं कि बहुत सी जगह घर वाले बेटियों को पढ़ने की इजाजत नहीं देते. लेकिन, कॉलेज में करिअर काउंसलिंग के बाद उनमें आत्मविश्वास आया और उसके बाद उन्होंने ज़ब घर में जिक्र किया तो परिवार ने भी उनका समर्थन किया. इसके बाद अब वह नौकरी पाने में सफल रही हैं.

रोजगार मेले का आज पहला दिन था. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर
दिनेश कुमार और मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने जॉब फेयर का उद्घाटन किया. इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर अनीता राठी ने कहा कि रोजगार मेले में महाविद्यालय व महाविद्यालय के बाहर की 2215 छात्राओं ने पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराया. उन्होंने बताया कि पहले दिन 20 कंपनियों द्वारा 879 पदों पर छात्राओं का चयन किया गया.

इस मौके पर करिअर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डाॅ. ममता सिंह ने बताया कि बेटियों की काउंसलिंग के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला. बेटियां नौकरी पाने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पहले ही बेटियों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. बेटियां बेहद प्रसन्न हैं.

यह भी पढ़ें: मंत्री कपिल देव अग्रवाल बोले- प्रदेश के 150 राजकीय आईटीआई को किया जाएगा अपग्रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.