ETV Bharat / state

इस बार यूपी में बदलाव तय, अखिलेश-जयंत की आगामी रैली तय करेगी प्रदेश की राजनीतिक दिशा : नरेश उत्तम - RLD National President

मेरठ में समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (State President Naresh Uttam) शनिवार को मेरठ पहुंचे. इस रैली को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (National President Jayant Choudhary) संबोधित करेंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष
सपा प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:46 PM IST

मेरठ : जिले में 7 दिसंबर को सपा और आरएलडी की साझा रैली होने जा रही है. रैली को ऐतिहासिक बनाने को दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (State President Naresh Uttam) शनिवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में बदलाव तय है.

गौरतलब है कि दिसंबर को मेरठ के दबथुवा में होने वाली सपा-रालोद की गठबंधन की पहली साझा रैली की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मेरठ पहुंचे थे. इस रैली को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ेः SP के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात


सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि रालोद और छोटे-छोटे दलों के आने से प्रदेश में भारी परिवर्तन की उम्मीद है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के मथुरा में मंदिर बनाने की तैयारी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए जुमलेबाजी की जा रही है.

कहा कि जो विभाग उन्हें दिया गया है, वे उसकी चिंता नहीं कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हुईं हैं. कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानों की परेशानी और समस्या पर वो बात नहीं करते. सिर्फ जुमले फेंकते रहते हैं.

सपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 में बिगड़ी कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, महंगाई-भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी. समाजवादी पार्टी और रालोद नेताओं की तरफ से दावा ये भी किया जा रहा है कि यह मेरठ में अब तक कि सबसे सफल रैली होगी. बड़े पैमाने पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर इस साझा रैली के बारे में लोगों से बात करेंगे. साथ ही रैली में पहुंचने की अपील करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ : जिले में 7 दिसंबर को सपा और आरएलडी की साझा रैली होने जा रही है. रैली को ऐतिहासिक बनाने को दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (State President Naresh Uttam) शनिवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में बदलाव तय है.

गौरतलब है कि दिसंबर को मेरठ के दबथुवा में होने वाली सपा-रालोद की गठबंधन की पहली साझा रैली की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मेरठ पहुंचे थे. इस रैली को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ेः SP के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात


सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि रालोद और छोटे-छोटे दलों के आने से प्रदेश में भारी परिवर्तन की उम्मीद है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के मथुरा में मंदिर बनाने की तैयारी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए जुमलेबाजी की जा रही है.

कहा कि जो विभाग उन्हें दिया गया है, वे उसकी चिंता नहीं कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हुईं हैं. कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानों की परेशानी और समस्या पर वो बात नहीं करते. सिर्फ जुमले फेंकते रहते हैं.

सपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 में बिगड़ी कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, महंगाई-भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी. समाजवादी पार्टी और रालोद नेताओं की तरफ से दावा ये भी किया जा रहा है कि यह मेरठ में अब तक कि सबसे सफल रैली होगी. बड़े पैमाने पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर इस साझा रैली के बारे में लोगों से बात करेंगे. साथ ही रैली में पहुंचने की अपील करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.