मेरठः जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 27 अगस्त को हुई एक करोड़ की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को सरगना इकराम समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास चोरी किए गए सामान और दो ई-रिक्शा बरामद किए हैं. इस गैंग के सदस्यों ने सिविल लाइन क्षेत्र के अलावा थाना नौचंदी क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को दिया था.
दरअसल बीती 27 अगस्त को नगला बट्टू निवासी विपिन जैन के घर से एक करोड़ के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई थी. पुलिस की तीन टीमें लगतार मामले की जांच कर रही थीं. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस केस को सुलझा लिया. इसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला समेत 7 आरोपियों को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें-5 सितंबर से घर से लापता हुई युवती का मिला शव, हत्या की आशंका
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी सहारनपुर जाने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रास्ते से ही धर दबोचा. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पहले यह लोग ई-रिक्शा या फिर रिक्शा से गली मोहल्लों में जा कर यह पता करते थे कि किस के मकान में ताला लगा हुआ है. इसके बाद यह लोग देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान यह लोग ई रिक्शा वाले के संपर्क में रहते थे. जैसे ही चोरी कर लेते थे ई रिक्शा वाले को मिस्ड कॉल देकर बुला लेते थे और फरार हो जाते थे. यह गैंग चोरी किए गए सामान को सुनार के यहां बेच देते थे.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डायमंड और सोने की ज्वेलरी व नकदी भी बरामद किया है. चोरों ने कुछ सोने के आभूषण को गला दिया था, उसे भी पुलिस लगातार बरामद करने के प्रयास कर रही है.