मेरठ: कृषि कानून 2020 को लेकर आयोजित गोष्ठी में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह नया कृषि कानून किसानों के हित में है. विपक्षी कांग्रेस केवल हवा में इसका विरोध कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का जो वादा किया है, उसे जरूर पूरा करेंगे.
जिला सहकारी बैंक मेरठ व बागपत के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए हापुड़-मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश के किसानों को विपक्ष भ्रमित करने का काम कर रहा है. कांग्रेस चर्चा में रहने के लिए कृषि विधेयक पर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने कहा कि सहकारिता के बिना किसान का विकास संभव नहीं है. कृषि कानून 2020 किसानों के लिए उत्तम है. किसानों को समझने के लिए इसका विस्तार से अध्ययन करना पड़ेगा.
किसान किसी के बहकावे में न आए
कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने कहा कि किसान कृषि कानून को लेकर विपक्ष के बहकावे में न आए. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पूर्व की तरह जारी रहेगा. सरकार भी निर्धारित समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद का कार्य जारी रखेगी. इस विधेयक में किसान की भूमि के स्वामित्व का शत प्रतिशत संरक्षण किया गया है. इसलिए किसानों को किसी तरह की चिंता इस संबंध में करने की जरूरत नहीं है.
राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस कर रही विरोध
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेरठ बागपत जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्दर पाल सिंह ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस और उनके समान विचार वाले दल नये प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन बिंदुओं को शामिल किया था. मनिन्दर पाल सिंह ने कहा कि कृषि कानून 2020 पूरी तरह किसानों के हित में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को मजबूती प्रदान करने का जो निश्चय किया है उसे पूरा करने की दिशा में यह एक कदम है. किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशन में लगातार कार्य किये जा रहे हैं. गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी ने की.