मेरठ : बीजेपी नेता संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर अब उनके परिवार के लोगों को भी भरोसा नहीं है. सरधना से विधायक संगीत सोम ने इसी सीट से शुक्रवार को नामांकन किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि खुद मुलायम सिंह यादव ही परिवार के लोगों को भाजपा में भेज रहे हैं. उन्हें मालूम है कि बीजेपी ही जीत कर आएगी.
गौरतलब है कि सरधना से विधायक संगीत सोम को बीजेपी ने फिर एक बार सरधना से प्रत्याशी बनाया है. शुक्रवार को संगीत सोम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो फिर एक बार सरधना से जीत दर्ज कराएंगे. इस मौके पर संगीत सोम ने मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहु अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि अब घर के लोग भी समाजवादी पार्टी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लंबी खींचतान के बाद सिवालखास सीट से गुलाम मोहम्मद ने टिकट के लिए मारी बाजी
उन्होंने कहा कि सपा धोखेबाज पार्टी है. गुंडों और माफियाओं की पार्टी है. सपा अतीक, मुख्तार अंसारी और हाजी गल्ला जैसों की पार्टी है. गौरतलब है कि जिस हाजी गल्ला का जिक्र संगीत सोम ने किया वह मेरठ की अवैध गाड़ियों की कटान मंडी सोतीगंज का सबसे बड़ा माफिया माना जाता है. फिलहाल वह जेल में है. सपा को धोखेबाज पार्टी बताते हुए संगीत सोम ने कहा कि गठबंधन को भी इस पार्टी के नेता ने धोखा दिया है.
संगीत सोम ने कहा कि अजीत सिंह को मुलायम सिंह ने धोखा दिया जबकि इस बार अखिलेश यादव ने रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह को धोखा दिया है. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव ने पूरी एक बिरादरी को धोखा दिया है. संगीत सोम के सामने फिर एक बार गठबंधन ने अतुल प्रधान को मैदान में उतारा है. संगीत सोम का भी ये तीसरा चुनाव है. वहीं अतुल प्रधान का भी ये तीसरा चुनाव है.
गौरतलब है कि संगीत सोम को समय-समय पर दिए जाने वाले उनके विवादित बयानों की वजह से जाना जाता है. संगीत सोम का कहना है कि इस बार अखिलेश 400 सीटों पर चुनाव हारेंगे.