ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब सड़क पर बिखरी, मचा हड़कंप - meerut medical college

उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब यानी वीटीएम निष्क्रिय करने के लिए ले जाते समय सड़क पर फैल गई. मेडिकल कॉलेज में हुई इस लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

meerut news
कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब सड़क पर फैली.
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:13 AM IST

मेरठ: कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब यानी वीटीएम के सड़क पर बिखरने का मामला सामने आया है. यह सैंपल कलेक्शन ट्यूब मेडिकल कॉलेज परिसर में ही एक रिक्शा पर ले जाते समय सड़क पर बिखर गई. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है, जो कलेक्शन ट्यूब थी, उन्हें पूरी तरह निष्क्रय करने के बाद ही कचरा निस्तारण के लिए भेजा जा रहा था.

कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब सड़क पर फैली.
मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब से वीटीएम को नष्ट करने के लिए रिक्शा से ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि रिक्शे में ओवरलोड बैग रखे गए थे, जो अचानक रिक्शे से गिर गए और प्लास्टिक के बैग नीचे गिरते ही फट गया. बैग फटने के कारण उसमें रखी वीटीएम सड़क पर फैल गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों का कहना है कि ऐसे तो संक्रमण और फैलने का खतरा है. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग का कहना है कि वीटीएम को निष्क्रय करने के बाद ही नष्ट करने के लिए भेजा जाता है. इसलिए किसी तरह के संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है. फिर भी इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में लैब इंचार्ज से बात की है.

मेरठ: कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब यानी वीटीएम के सड़क पर बिखरने का मामला सामने आया है. यह सैंपल कलेक्शन ट्यूब मेडिकल कॉलेज परिसर में ही एक रिक्शा पर ले जाते समय सड़क पर बिखर गई. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है, जो कलेक्शन ट्यूब थी, उन्हें पूरी तरह निष्क्रय करने के बाद ही कचरा निस्तारण के लिए भेजा जा रहा था.

कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब सड़क पर फैली.
मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब से वीटीएम को नष्ट करने के लिए रिक्शा से ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि रिक्शे में ओवरलोड बैग रखे गए थे, जो अचानक रिक्शे से गिर गए और प्लास्टिक के बैग नीचे गिरते ही फट गया. बैग फटने के कारण उसमें रखी वीटीएम सड़क पर फैल गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों का कहना है कि ऐसे तो संक्रमण और फैलने का खतरा है. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग का कहना है कि वीटीएम को निष्क्रय करने के बाद ही नष्ट करने के लिए भेजा जाता है. इसलिए किसी तरह के संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है. फिर भी इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में लैब इंचार्ज से बात की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.