ETV Bharat / state

मेरठ में 4 घरों में लूट, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नकाबपोश बदमाशों ने चार घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया. सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मेरठ में चार घरों में लूटपाट.
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:41 AM IST

मेरठ: जिले में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने परतापुर थाना क्षेत्र की बृज विहार कॉलोनी के चार घरों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश घरों से लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए.

मेरठ में चार घरों में लूटपाट.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस इसे चोरी का मामला बताकर लीपापोती कर रही है. लूट के दौरान बदमाशों ने एक महिला और उसके बच्चे को रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं एक युवती को रस्सी से बांध दिया.

चार घरों में लूट
दरअसल, हुकुम सिंह हलवाई का काम करते हैं. हुकुम सिंह के यहां से बदमाश हथियारों के बल पर डेढ़ किलो चांदी, दो जोड़ी कुंडल, सोने की ताबीज, सोने की अंगूठी और 35 हजार रुपये नकद लूट ले गए. वहीं कृष्णपाल पुत्र नथ्थन सिंह सिलाई का काम करते हैं. कृष्णपाल का कहना है कि नकाबपोश बदमाश उनके यहां से चांदी की दो जोड़ी पजेव, एक चांदी का हाथफूल, एक चांदी की तगड़ी, चार जोड़ी चुटकी, सोने का सेट, सोने के दो जोड़ी कुंडल, सोने की चेन, सोने की लांग, सोने के कंगन और 80 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए.

कपिल सिंह के यहां से बदमाश सोने के दो जोड़ी कुंडल, दो घड़ी और 15 हजार नकदी लूट ले गए. वहीं त्रिवेण यादव के परिजनों को भी बंधक बनाकर बदमाश एक मोबाइल, एक टीवी और पांच हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए.

सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि बृज विहार में चोरी की घटना प्रकाश में आई है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, जो भी तथ्य समाने आएंगे और तहरीर आएगी, उसे समायोजित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: जिले में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने परतापुर थाना क्षेत्र की बृज विहार कॉलोनी के चार घरों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश घरों से लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए.

मेरठ में चार घरों में लूटपाट.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस इसे चोरी का मामला बताकर लीपापोती कर रही है. लूट के दौरान बदमाशों ने एक महिला और उसके बच्चे को रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं एक युवती को रस्सी से बांध दिया.

चार घरों में लूट
दरअसल, हुकुम सिंह हलवाई का काम करते हैं. हुकुम सिंह के यहां से बदमाश हथियारों के बल पर डेढ़ किलो चांदी, दो जोड़ी कुंडल, सोने की ताबीज, सोने की अंगूठी और 35 हजार रुपये नकद लूट ले गए. वहीं कृष्णपाल पुत्र नथ्थन सिंह सिलाई का काम करते हैं. कृष्णपाल का कहना है कि नकाबपोश बदमाश उनके यहां से चांदी की दो जोड़ी पजेव, एक चांदी का हाथफूल, एक चांदी की तगड़ी, चार जोड़ी चुटकी, सोने का सेट, सोने के दो जोड़ी कुंडल, सोने की चेन, सोने की लांग, सोने के कंगन और 80 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए.

कपिल सिंह के यहां से बदमाश सोने के दो जोड़ी कुंडल, दो घड़ी और 15 हजार नकदी लूट ले गए. वहीं त्रिवेण यादव के परिजनों को भी बंधक बनाकर बदमाश एक मोबाइल, एक टीवी और पांच हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए.

सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि बृज विहार में चोरी की घटना प्रकाश में आई है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, जो भी तथ्य समाने आएंगे और तहरीर आएगी, उसे समायोजित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मेरठ जिले में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने परतापुर थाना क्षेत्र की बृज विहार कॉलोनी के चार घरों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।


Body:मेरठ जिले में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने परतापुर थाना क्षेत्र की बृज विहार कॉलोनी के चार घरों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चार घरों से लाखों के जेवरात,  लाखों की नगदी लूटकर फरार हो गए। बताया गया कि बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस इसे चोरी का मामला बताकर लीपापोती कर रही है ।इस दौरान बदमाशों ने एक महिला और उसके बच्चे को रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया। वहीं एक युवती को भी रस्सी बांध दिया गया। युवती की अगले महीने शादी होनी है।
दरअसल,हुकुम सिंह हलवाई का काम करते हैं। आरोप है कि इनके यहां से बदमाश हथियारों के बल पर डेढ़ किलो चांदी, दो जोड़ी कुंडल, सोने का ताबीज, सोने की अंगूठी और 35 हजार रुपये केस लूट ले गए। वहीं कृष्णपाल पुत्र नथ्थन सिंह सिलाई का काम करते हैं। नकाबपोश बदमाश इनके यहां से चांदी की दो जोड़ी पजेव, एक चांदी का हाथफूल, एक चांदी की तगड़ी, चार जोड़ी चुटकी, सोने का सेट, सोने के दो जोड़ी कुंडल, सोने की चेन, सोने की लॉँग औक सोने के कंगन आदि और 80 हजार रुपए केस लूटकर फरार हो गए। अगले महीने इनकी बेटी की शादी होनी है। शादी के लिए ही परिवार ने सोने व चांदी के आभूषण खरीदकर रखे थे।

इसके अलावा कपिल सिंह के यहां से सोने के दो जोड़ी कुंडल, दो घड़ी और 15 हजार केस लूट ले गए। वहीं त्रिवेण यादव के परिजनों को भी बंधक बनाकर बदमाश एक मोबाइल, एक टीवी और पांच हजार रुपये केस लूटकर फरार हो गए।
उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि पुलिस इसे चोरी का मामला बताकर अपनी किरकिरी होने से बचती नजर आ रही, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है । पुलिस बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।



बाइट - चक्रपाणि त्रिपाठी सीओ मेरठ





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.