लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 27 फरवरी से 12 मार्च तक नौ दिन में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएंगी.
संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कितने बजे से होंगी: परिषद के सचिव शिव लाल ने बताया कि प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षाएं सुबह साढ़े आठ बजे से 11ः45 तक आयोजित की जाएंगी. द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम 05ः15 तक आयोजित की जाएंगी.
कितने छात्र और छात्राएं संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा देंगे: संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि पाठ्यक्रमों में 56,728 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 41,960 बालक और 14,768 बालिकायें परीक्षा में सम्मिलित होंगे. पूर्व मध्यमा द्वितीय में 24583 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 18403 बालक और 6180 बालिकाएं हैं. सभी को परीक्षा की तारीख से पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा कितने छात्र और छात्राएं देंगे: उत्तर मध्यमा प्रथम में 19,724 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 14549 बालक व 5175 बालिकाएं हैं. उत्तर मध्यमा द्वितीय में 12,421 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 9008 बालक और 3413 बालिकाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में स्टेडियम के पास अब नहीं मिलेगी चाय, चाट-पकौड़ी; LDA ने सील कीं 2 रेस्टोरेंट