मेरठ: 'जनता कर्फ्यू' के दौरान रविवार को सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक रोडवेज की सभी सेवाएं बाधित रहेंगी. इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने सभी बस चालक और परिचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यात्रियों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.
बस चालक और परिचालकों को सूचना जारी
जिले में स्थित भैसाली बस डिपो प्रबंधन के द्वारा भी इस संबंध में अपने सभी स्टाफ बस चालक और परिचालकों को सूचना दे दी गई है. बस डिपो के आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि कोरोना के चलते रोडवेज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को भी इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. यात्रियों को बस अड्डे पर अनाउंसमेंट के जरिए भी कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके अलावा सभी बसों में यात्रियों के बैठने से पहले उन्हें सैनेटाइज किया जा रहा है.
आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि रविवार को सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. इस दौरान रूट पर जो डिपो की बसें हैं वह वापस डिपो पर आकर खड़ी हो जाएंगी. अगर कोई बस सुबह 7 बजे से पहले बस अड्डे पर नहीं आती है और कहीं बीच रास्ते में हैं तो वह अपने किसी भी नजदीकी बस स्टैंड पर रूक जाएगी.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बस के चालक और परिचालकों को भी अलर्ट किया गया है. उन्हें भी मास्क लगाकर चलने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. आरएम नीरज सक्सेना का कहना है कि शासन के दिशा-निर्देश पर पूरी सावधानी बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें-एकता और सौहार्द की मिसाल है बाले मियां की मजार