ETV Bharat / state

MLC Election: रालोद प्रत्याशियों ने किया नामांकन, बोले- नहीं खिलने देंगे BJP का कमल

एमएलसी चुनाव के लिए मेरठ-गाजियाबाद सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने सुनील रोहटा और बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर से सुनीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

ETV BHARAT
MLC Election
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 10:31 PM IST

मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव के लिए रालोद और सपा फिर पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोंकती नजर आ रही है. जी हां विधान परिषद चुनाव के लिए रालोद ने मेरठ में अपने उम्मीदवारों की घोषणा पर्चा दाखिल होने से महज कुछ घंटे पहले की. मेरठ-गाजियाबाद सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने सुनील रोहटा को प्रत्याशी बनाया. जबकि बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर से सुनीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस दौरान रालोद के युवा नेता सुनील रोहटा ने अपनी जीत का दावा किया है.

नामांकन के बाद रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने पूर्व में चुनाव जीते हैं. ऐसा अब वह नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने उनपर भरोसा जताया है. वह इस भरोसे का मान रखते हुए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के समर्थन से एमएलसी बनेंगे. दरअसल, शुरुआत से ही रालोद कोटे से इस सीट पर सुनील रोहटा प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. जबकि रालोद के ही सुभाष गुर्जर, धीरज उज्जवल और श्रीकांत हरित भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- OMG! 155 KM की स्पीड से बॉल फेंकेगी ये मशीन, इन खूबियों से है लैस

गौरतलब है कि मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चार जिलों के 4241 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. इसमे सांसद, विधायक, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर निगम के पार्षद शामिल हैं. हाल ही में विधानसभा चुनावों के जो नतीजे आए थे उनमें मेरठ में सपा रालोद गठबंधन को 4 सीट मिली हैं. जबकि बीजेपी को यहां नुकसान उठाना पड़ा और तीन सीटों के नुकसान के बाद तीन विधायक ही लखनऊ पहुंच पाए. ऐसे में अब माना जा रहा है कि एक बार फिर से सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.

मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव के लिए रालोद और सपा फिर पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोंकती नजर आ रही है. जी हां विधान परिषद चुनाव के लिए रालोद ने मेरठ में अपने उम्मीदवारों की घोषणा पर्चा दाखिल होने से महज कुछ घंटे पहले की. मेरठ-गाजियाबाद सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने सुनील रोहटा को प्रत्याशी बनाया. जबकि बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर से सुनीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस दौरान रालोद के युवा नेता सुनील रोहटा ने अपनी जीत का दावा किया है.

नामांकन के बाद रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने पूर्व में चुनाव जीते हैं. ऐसा अब वह नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने उनपर भरोसा जताया है. वह इस भरोसे का मान रखते हुए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के समर्थन से एमएलसी बनेंगे. दरअसल, शुरुआत से ही रालोद कोटे से इस सीट पर सुनील रोहटा प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. जबकि रालोद के ही सुभाष गुर्जर, धीरज उज्जवल और श्रीकांत हरित भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- OMG! 155 KM की स्पीड से बॉल फेंकेगी ये मशीन, इन खूबियों से है लैस

गौरतलब है कि मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चार जिलों के 4241 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. इसमे सांसद, विधायक, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर निगम के पार्षद शामिल हैं. हाल ही में विधानसभा चुनावों के जो नतीजे आए थे उनमें मेरठ में सपा रालोद गठबंधन को 4 सीट मिली हैं. जबकि बीजेपी को यहां नुकसान उठाना पड़ा और तीन सीटों के नुकसान के बाद तीन विधायक ही लखनऊ पहुंच पाए. ऐसे में अब माना जा रहा है कि एक बार फिर से सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Mar 21, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.