मेरठ: जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल के टीचरों ने स्कूल संचालक पर लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. टीचरों ने स्कूल परिसर में विरोध करते हुए भारी हंगामा किया. इसके बाद महिला टीचरों ने थाने पहुंचकर स्कूल संचालक के खिलाफ प्राइवेट फोटो दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए संचालक के खिलाफ तहरीर भी दी.
मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के ऋषभ एकेडमी का है. जहां पिछले काफी समय से स्कूल संचालक और टीचरों के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है. इसी दौरान कई बार हंगामा भी हो चुका है, लेकिन अब महिला टीचरों ने स्कूल संचालक पर टॉयलेट में कैमरे लगाने का आरोप लगा दिया है. महिला टीचरों की माने तो स्कूल में तंत्र-मंत्र के साथ-साथ दूसरी अनैतिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है. वही महिला टीचरों को परेशान करने के लिए लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरे लगा दिए गए.
इस मामले को लेकर लगभग 24 महिला टीचर थाने पहुंचीं. जहां उन्होंने लिखित तहरीर देकर स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए दो कमेटी बना दी हैं. साथ ही एसपी सदर बाजार खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो टीचरों की सैलरी को लेकर और मैनेजमेंट में आपसी मतभेद को लेकर विवाद चला आ रहा है. वही महिला टीचरों के गंभीर आरोप कितने सही हैं. यह जांच के बाद ही पता लग सकेगा.