मेरठ: बाजार में इन दिनों मंदी का दौर है, बाजार सूने पड़े हैं. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी और अन्य टैक्स की मार की वजह से बाजार में मंदी का दौर है. रिटेल व्यापारियों का कहना है कि जब तक छोटे व्यापारियों को सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिलेगी, बाजार की मंदी पूरी तरह दूर नहीं होगी.
व्यापारियों का है कहना -
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योगों को टैक्स में राहत देने के फैसले से जिले के व्यापारी संतुष्ट नहीं है.
- व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने इतने टैक्स लगा दिए हैं कि आम आदमी खरीदारी कर ही नहीं पा रहा है.
- रिटेल व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने अभी तक छूट बड़े उद्योगों और बड़ी कम्पनियों, मल्टीनेशनल कंपनियों को दी है.
- देश के घरेलू बाजार के रिटेल व्यापारियों को अभी तक किसी तरह की छूट या राहत नहीं दी गई है.
- जब तक छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के लिए राहत की घोषणा नहीं होगी, बाजार की मंदी पूरी तरह खत्म नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत
अभी आम व्यापारी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. देश संकट में है, देश की आर्थिक स्थिति की रीड की हड्डी कहे जाने वाले रिटेल मार्केट सेक्टर के लिए किसी तरह की छूट आदि की घोषणा अभी नहीं की गई है. जब तक इस सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं होगी बाजार की सुस्ती दूर नहीं होगी.
- लोकेश अग्रवाल, व्यापारी नेता